हरियाणा वाले इन जगहों पर दोस्तों के साथ जा सकते हैं लॉन्ग ड्रॉइव पर

हम जिन जगहों के बारे में बताने वाले हैं हरियाणा से ज्यादा दूर नहीं हैं.तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं उन प्लेसेज के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हरियाणा से दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दमदमा लेक जा सकते हैं.

Road trip from Haryana : अगर आप हरियाणा के रहने वाले हैं और दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो फिर आपको यहां पर हम कुछ ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ आसानी से लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. हम जिन जगहों के बारे में बताने वाले हैं हरियाणा से ज्यादा दूर नहीं हैं.तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं उन प्लेसेज के बारे में.  नोएडा के ये शिव मंदिर हैं बहुत फेमस, महाशिवरात्रि पर जरूर जाएं दर्शन के लिए

हरियाणा से लॉन्ग ड्राइव

- रोड ट्रिप पर आपको जाना है तो फिर सिरमौर घूमने जा सकते हैं. यह जगह हिमाचल में है और पहाड़ियों और ग्रामीण परिवेश से ढकी हुई है. यहां पर हरे भरे पहाड़ रोड ट्रिप में चार चांद लगा देते हैं.

- हिमाचल का हिल स्टेशन कसोल इतना खूबसूरत है कि एकबार जो चला गया उसे वापस आने का मन नहीं करेगा.  यहां आप खीरगंगा, मलाणा गांव घूमने जा सकते हैं.  

 - हरियाणा से दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दमदमा लेक जा सकते हैं. यह झील गुरुग्राम अलवर रोड पर स्थित है. यह भी आपके लिए यादगार ट्रिप हो सकती है.

- हिमालय की निचली पहाड़ियों के बीच स्थित ये जगह दोस्तों के साथ रोड ट्रिप के लिए बेस्ट प्लेस है. यहां आप कैक्टस गार्डन, मनसा देवी मंदिर, पिंजौर गार्डन, गुरुद्वारा नाडा साहिब और फलों के बाग घूम सकते हैं.

भारत की इन खूबसूरत जगहों को भी करें एक्सप्लोर

युमथांग घाटी, सिक्किम

युमथांग घाटी, जिसे सिक्किम की फूलों की घाटी भी कहा जाता है, प्रकृति का स्वर्ग है। यह स्थान प्राचीन नदियों, गर्म झरनों, सुंदर याक और हिमालयी सुंदरता से भरपूर है. उत्तरी सिक्किम जिले में स्थित, घाटी की ऊंचाई 3564 मीटर है और यह गंगटोक से लगभग 150 किमी दूर है.

तुंगनाथ, उत्तराखंड

भारत में एक धार्मिक और आध्यात्मिक केंद्र, तुंगनाथ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में समुद्र तल से 12073 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह भव्य स्थान दुनिया में भगवान शिव के सबसे पुराने और सबसे ऊंचे मंदिर के लिए जाना जाता है. यहां शिव भक्त एकबार जाने की इच्छा रखते हैं.  

एक बार जब आप यहां आ जाएंगे, तो आप इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. बर्फ से ढ़का मंदिर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.

पहलगाम, कश्मीर

कश्मीर निश्चित रूप से एक स्वर्ग है और इस राज्य का हर कोना सुंदर है. लेकिन फिर भी, कश्मीर में पहलगाम थोड़ा जादुई और अधिक सुंदर है.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter
Topics mentioned in this article