ब्रश करने का गलत तरीका खराब कर देता है डेंटल हेल्थ, फॉलो करिए ये 5 टिप्स

Dental health care : मेरिकन डेंटल एसोसिएशन प्रति दिन दो बार 2 मिनट के लिए ब्रश करने की सलाह देता है. यह मसूड़ों की बीमारी और दांतों की सड़न को रोक सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जब भी आप ब्रश (brushing teeth) खरीदें तो उसके ब्रिसल्स मुलायम हों इस बात का ध्यान रखें.

Right way to do brush : हर दिन ब्रश करना सिर्फ मुंह को साफ रखने का एक तरीका नहीं है, बल्कि यह आपकी ओवर ऑल हेल्थ को हेल्दी रखने का आसान स्टेप है. अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन प्रति दिन दो बार 2 मिनट के लिए ब्रश करने की सलाह देता है. यह मसूड़ों की बीमारी और दांतों की सड़न को रोक सकता है, साथ ही आपके इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है. लेकिन कुछ लोगों को सही तरीका नहीं पता होता है जिसके कारण उनकी ओरल हेल्थ और खराब हो जाती है. 

इस मसाले की पत्तियों का जूस पीने से स्किन पर हमेशा बना रहेगा ग्लो, नहीं पड़ेगी मेकअप अप्लाई करने की जरूरत

कैसे करें ब्रश

जब भी आप ब्रश खरीदें तो उसके ब्रिसल्स मुलायम हों, इस बात का ध्यान रखें. ताकि मसूड़ों पर किसी तरह का जोर ना पड़े.  जरूरत से ज्यादा बड़े या छोटे ब्रश का यूज आपके दांतों को नुकसान पहुंता सकता है.

Advertisement

वहीं, ब्रश का सही हैंडल होना भी जरूरी है. क्योंकि ज्यादा हार्ड होगा तो ये आपके मसूड़ों को डैमेज कर सकता है. ब्रश आप 2 से 3 मिनट ही करें. इससे ज्यादा देर दांत को कमजोर कर देते हैं.

Advertisement

दातुन से भी कर सकते हैं दांत की सफाई

- आप ब्रश के अलावा बबूल का दातुन भी दांत की सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे दांत मजबूत होते हैं उसमें सड़न और बदबू नहीं होती है. 

- बरगद का दातून भी ओरल हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है. इसका रस मुंह की दुर्गंध को दूर करता है. इससे बैड बैक्टीरिया मुंह में पनपने नहीं पाते हैं. यह आंखों की रोशनी के लिए अच्छा है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump's Reciprocal tariffs: Donald Trump के Tariff Plan का पूरा निचोड़, 5 आसान सवाल-जवाब से समझें
Topics mentioned in this article