रूखेपन से खिंची-खिंची दिखती है त्वचा, तो जान लीजिए मॉइश्चराइजर लगाने का सही तरीका

Dry Skin: त्वचा पर नमी की कमी होने पर स्किन रूखी दिखाई देने लगती है. खासकर सर्दियों के मौसम की शुष्क हवाएं त्वचा को ड्राई बनाती हैं और इससे त्वचा पर दरारें नजर आने लगती हैं. ऐसे में यहां जानिए किस तरह मॉइश्चराइजर लगाएं जिससे यह दिक्कत दूर हो जाए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Apply Moisturizer On Dry Skin: रूखी-सूखी त्वचा पर इस तरह बनी रहेगी नमी.

Winter Skin Care: त्वचा पर बाहरी वातावरण के कारण भी रूखापन नजर आता है और शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने पर भी स्किन ड्राई (Dry Skin) नजर आती है. सर्दियों में खासतौर से हवा ठंडी और शुष्क हो जाती है जो स्किन को प्रभावित करती है. वहीं, इस मौसम में लोग गर्म पानी से ही नहाते हैं. जरूरत से ज्यादा गर्म पानी से नहाने या फिर बहुत देर तक गर्म पानी से नहाने पर त्वचा का रूखापन बढ़ता है. इस रूखेपन को दूर करने के लिए मॉइश्चराइजर लगाए जाते हैं. लेकिन, अगर मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी स्किन पर रूखापन नजर आए तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपने मॉइश्चराइजर (Moisturizer) सही तरह से नहीं लगाया है. ऐसे में यहां जानिए त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए किस तरह मॉइश्चराइजर लगाया जाता है और कौनसे टिप्स स्किन की ड्राइनेस को दूर करते हैं.  

क्या सर्दियों में खाना चाहिए संतरा, जानिए इस फल के सेवन से सेहत पर कैसा होता है असर

ड्राई स्किन पर कैसे लगाएं मॉइश्चराइजर | How To Apply Moisturizer On Dry Skin 

चेहरे पर मॉइश्चराइजर इसलिए लगाया जाता है क्योंकि इससे त्वचा को नमी मिलती है. मॉइश्चराइजर लगाने पर स्किन पर एक लेयर बन जाती है जिससे स्किन को लगातार हाइड्रेशन मिलता रहता है. 

सही तरह से मॉइश्चराइजर लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को धोकर साफ कर लें. चेहरे पर किसी तरह की गंदगी और डेड स्किन सेल्स ना रहें, इसका ध्यान रखें. अब चेहरे को धोने के बाद तौलिया से पोंछने के बजाय किसी साफ और मुलायम कपड़े से हल्के हाथ से थपथपी देते हुए पोंछें. ध्यान रहे चेहरे को पूरी तरह से नहीं सुखाना है बल्कि चेहरे पर नमी बने रहते हुए ही मॉइश्चराइजर लगा लें. इससे स्किन लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहती है. 

Advertisement

मॉइश्चराइज कितना लिया जा रहा है इसका भी ध्यान रखें. आप एक सिक्के के बराबर मॉइश्चराइजर लेकर चेहरे पर मल सकते हैं. सिर्फ चेहरे ही नहीं बल्कि चेहरे के साथ-साथ गले और गर्दन पर भी फेस मॉइश्चराइजर लगाएं. मॉइश्चराइजर को बहुत ज्यादा ना घिसें. जैल या वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर को उंगलियों से गोलाई में घुमाकर लगाएं जिससे त्वचा इसे अच्छी तरह सोख ले. 

Advertisement
स्किन टाइप के अनुसार चुनें मॉइश्चराइजर 

ड्राई स्किन के लिए हैवी मॉइश्चराइजर चुने जा सकते हैं. क्रीम वाले मॉइश्चराइजर ड्राई स्किन पर अच्छा असर दिखाते हैं. आप ऐसे मॉइश्चराइजर चुन सकते हैं जिनमें शिया बटर, जोजोबा ऑयल (Jojoba Oil), ग्लिसरिन या ह्यालुरोनिक एसिड हो. सेंसीटिव स्किन के लिए फ्रेग्रेंस फ्री मॉइश्चराइजर चुने जा सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
H1B Visa नहीं ये प्रोग्राम बंद होने से मुश्किल में आंएगे America में पढ़ने वाले भारतीय छात्र
Topics mentioned in this article