सर्दियों में संतरे का जूस पीने की सही टाइमिंग और फायदे जानिए यहां

Best fruit juice in winter : कुछ लोग सर्दियों में जूस भी पीना पसंद करते हैं जिसमें ऑरेंज जूस पहले नंबर पर आता है. लेकिन विंटर में इस हेल्दी ड्रिंक को पीने की सही टाइमिंग क्या है और बेनेफिट्स कितने हैं, आइए आपको बताते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सर्दियों के मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत रखता है. यह हाई कोलेस्ट्रोल (cholesterol) को भी कम करने का काम करता है.

Winter juice : यह साल का वह समय है जब ठंड अपने चरम पर होती है. शरीर को गर्म रखने के लिए हमें रजाई, शॉल और कंबल के नीचे छिपना पड़ता. सर्दियों के दौरान अपने शरीर को गर्म रखना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज का पालन करना भी है. अगर आप सर्दियों में सही आहार का सेवन नहीं करेंगे तो बॉडी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने लग सकती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट डाइट में ऐसे खाद्य पदार्थों को शामिल करने की सलाह देते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा दे सकते हैं, इसलिए डाइट में दाल या अंकुरित अनाज, सब्जियां, फल, कार्ब फूड को शामिल करना महत्वपूर्ण हो जाता है. कुछ लोग सर्दियों में जूस भी पीना पसंद करते हैं जिसमें ऑरेंज जूस पहले नंबर पर आता है. लेकिन विंटर में इस हेल्दी ड्रिंक को पीने की सही टाइमिंग क्या है और बेनेफिट्स कितने हैं, आइए आपको बताते हैं. गुड़ में इस सूखे मेवे को पकाकर खाने से 1 महीने में घटेगा 5 किलो वजन, पेट की चर्बी मक्खन की तरह लगेगी पिघलने

संतरे का जूस ठंडी के मौसम में कब पिएं - When to drink orange juice in cold weather

सर्दियों में संतरे का जूस पीने का सही समय मॉर्निंग या फिर दोपहर होता है. लेकिन संतरे का जूस खाली पेट बिल्कुल ना पिएं. इससे आपको एसिडिटी हो सकती है. 

संतरा जूस पीने के फायदे - Benefits of drinking orange juice

1- आप जूस को पीते हैं तो फिर आपकी स्किन और बाल चमकदार होंगे.  यह आपकी आंखों की रोशनी को भी बढ़ाएगा. यह कील मुंहासों को भी दूर करता है, दाग धब्बों को भी दूर करता है और झुर्रियां से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. 

Advertisement

2- शरीर को हाइड्रेट (how to hydrate body) रखने में भी मदद करते हैं, यह जूस. इससे सिर दर्द (how to get relief of headache) में भी आराम मिलता है. यह चक्कर आने जैसी परेशानियों को भी दूर करने में मदद करता है. 

Advertisement

3- सर्दियों के मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत (how to boost immune system in winter) रखता है यह जूस. यह हाई कोलेस्ट्रोल को भी कम करने का काम करता है. इसके नियमित सेवन से सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार का खतरा कम हो सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia ने जीती Cancer से जंग? तैयार की कैंसर को हराने की Vaccine, बता रहे हैं Umashankar Singh
Topics mentioned in this article