महंगे शैंपू से नहीं बल्कि चावल के क्लेंजर से करें बालों की सफाई, स्कैल्प पर नहीं दिखेगी गंदगी

Rice Water For Hair: सही तरह से चावल को बालों पर लगाया जाए तो बालों की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतें दूर हो जाती हैं. यहां जानिए किस तरह घर पर चावल का शैंपू बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rice Water Cleanser: बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद है चावल.

Hair Care: चावल रसोई का एक ऐसा अनाज है जिसका इस्तेमाल ना सिर्फ स्किन केयर में बल्कि हेयर केयर में भी खूब किया जाता है. चावल (Rice) को सही तरह से लगाया जाए तो यह बालों की कायापलट करने में कारगर होता है. चावल में अमीनो एसिड्स होते हैं जो हेयर ग्रोथ को बेहतर करते हैं. इन एसिड्स से प्रोटीन और केराटिन का प्रोडक्शन बढ़ता है. इसके अलावा, चावल स्कैल्प को मॉइश्चराइज्ड रखता है और बालों का झड़ना रोकता है. स्प्लिट एंड्स की दिक्कत और डैंड्रफ की दिक्कत भी चावल के इस्तेमाल से नहीं होती है. आपने चावल के पानी को सादा तो बालों पर कई बार लगाया होगा आज जानिए चावल से किस तरह शैंपू (Rice Shampoo) बनाकर लगाया जाता है और किस तरह यह शैंपू बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है. 

टमाटर से भी किया जा सकता है फेशियल, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप Tomato Facial करने का तरीका 

बालों के लिए चावल का शैंपू | Rice Shampoo For Hair 

बालों को बढ़ाने के लिए चावल का शैंपू बनाया जा सकता है. इस शैंपू या राइस क्लेंजर (Rice Cleanser) को बनाने के लिए 2 चम्मच चावल, कुछ करी पत्ते, कुछ गुड़हल के पत्ते, नीम के पत्ते, एक चम्मच चायपत्ती और एक चम्मच ही एलोवेरा जैल की जरूरत होगी. शैंपू बनाने के लिए सभी चीजों को एक कप पानी में डालकर उबालें और पकाएं. इसके बाद मिश्रण को ठंडा करने के बाद इसमें कोई भी शैंपू को थोड़ा सा मिला लें. 

बस तैयार है आपका राइस क्लेंजर. इस क्लेंजर से बालों को धोया जा सकता है. बालों पर पानी डालें और फिर चावल वाले इस मिश्रण को बालों पर उड़ेलें और फिर हल्के हाथों से मल लें. इससे सिर की अच्छी सफाई हो जाती है. इसके बाद सिर पर पानी डालें और अच्छे से बाल धोकर साफ कर लें. हर हफ्ते या फिर 15 दिन में एक बार इस चावल के क्लेंजर से बालों को धोना बेहद फायदेमंद रहता है. 

Advertisement
इस तरह भी लगा सकते हैं चावल

डैमेज्ड बालों को रिपेयर करने के लिए चावल का पानी सिर पर लगाया जा सकता है. चावल को पकाकर या फिर भिगोकर चावल का पानी तैयार करें. इस चावल के पानी को सादा ही सिर पर लगाएं और इससे सिर को धोएं. बालों को चावल के पानी से शाइन मिलती है और हेयर फॉलिकल्स को पोषण मिलता है. चावल के पानी में विटामिन ई कैप्सूल को मिलाकर भी बालों पर लगाया जा सकता है. चावल के पानी को लगाने का एक और तरीका है. चावल के पानी में एलोवेरा जैल मिलाकर भी लगाया जा सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brad Pitt AI Scam: AI के ज़रिए ब्रैड पिट बनकर महिला से करोड़ों ठगे | Deep Fake | NDTV Duniya