चेहरे पर चावल लगाने पर दिखता है कमाल का असर, आप भी जान लीजिए इस्तेमाल करने के सही तरीके 

Rice in Skin Care: चावल सिर्फ खाने के ही काम नहीं आता बल्कि इसे चेहरे पर लगाया भी जा सकता है. जानिए किन-किन तरीकों से होता है इसका इस्तेमाल. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Rice Water For Face: इस तरह काम आता है स्किन केयर में चावल. 

Skin Care: चेहरे पर यूं तो घर में मौजूद कई तरह की चीजें लगाई जाती हैं, जैसे बेसन, टमाटर, दाल और खीरा आदि, लेकिन क्या कभी आपने चावल चेहरे पर लगाया है. अगर नहीं तो अब जान लीजिए कि चावल को चेहरे पर लगाने के क्या फायदे मिलते हैं. असल में चावल को कोरियन स्किन केयर (Korean Skin Care) में भी इस्तेमाल किया जाता है जोकि ग्लास स्किन पाने या कहें मुलायम और साफ त्वचा के लिए बेहद अहम माना जाता है. चावल (Rice) चेहरे के बड़े छिद्रों को कम करने, टैनिंग दूर करने, स्किन में कसावट लाने और दाग धब्बे (Dark Spots) हटाने के लिए अच्छा है. चलिए जानते हैं इसे चेहरे पर किन-किन तरीकों से लगाया जा सकता है. 

कब्ज से रहते हैं अक्सर परेशान तो करना शुरू कर दीजिए ये 4 योगासन, दूर होगा Constipation और पेट की सेहत भी रहेगी अच्छी


चेहरे पर चावल लगाने के तरीके | Ways To Apply Rice On Face 


चावल का मिस्ट 

  • चावल से फेस मिस्ट (Face Mist) तैयार करने के लिए  सबसे पहले चावल को उबालकर छान लें और पानी अलग कर लें. 
  • अब इस पानी को स्प्रे बोतल में भरे. 
  • आप चावल नहीं उबालना चाहें तो इसे पानी में रातभर भिगोकर रख सकते हैं. 
  • इस पानी को 2 से 3 दिन रखने के बाद रोज सुबह नहाने के बाद और सोने से पहले चेहरे पर इस्तेमाल किया जा सकता है. 


चावल और दही 

  • चावल को दही में मिलाकर फेस मास्क (Rice Face Mask) बनता है. 
  • एक कप चावल लें और पीस लें. 
  • इसमें एक चम्मच भरकर दही और आधा चम्मच बेसन मिला लें. 
  • अपने चेहरे पर सूखने तक लगा कर रखें और फिर चेहरा धो लें. 

चावल का मास्क 

  • लगभग 3 चम्मच चावल का आटा लें. 
  • इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 
  • सूख जाने के बाद चेहरा धो लें. 

चावल के आइस क्यूब्स 

  • चावल के पानी (Rice Water) से आइस क्यूब्स बनाकर चेहरे पर मसाज की जाती है. 
  • इसके लिए चावल को आधा घंटा पानी में भिगोए रखें. 
  • अब पानी छानकर आइस  क्यूब्स बनाने के लिए कंटेनर में डालकर जमाने रख दें. 

रक्षाबंधन पर आप भी लगा सकती हैं सिंपल और सुंदर मेहंदी, यहां से लीजिए Mehndi Design के आइडिया

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article