Republic Day Parade Free Entry: परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए फ्री पास कैसे पाएं? जानें बुक करने का स्‍टेप बाय स्‍टेप तरीका

Republic Day Parade 2026 Full Dress Rehearsal: आज हम आपको गणतंत्र दिवस परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल के फ्री पास बुक करने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस शानदार आयोजन को नजदीक से देख सकें और देशभक्ति के इस अद्भुत अनुभव का हिस्सा बन सकें. आइए जानते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गणतंत्र दिवस परेड फुल ड्रेस रिहर्सल
File Photo

Republic Day Parade 2026: इस साल भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस खास मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ परेड होती है जिसमें भारत की सैन्य ताकत, सांस्कृतिक विविधता और तकनीकी उपलब्धियां प्रदर्शित की जाती हैं. अगर आप भी इस परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल को करीब से देखना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, सरकार आम लोगों के लिए इस रिहर्सल के फ्री पास जारी करने जा रही है. इसी के चलते आज हम आपको फ्री पास बुक करने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस शानदार आयोजन को नजदीक से देख सकें और देशभक्ति के इस अद्भुत अनुभव का हिस्सा बन सकें. आइए जानते हैं...

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन घूमने की कर रहे हैं प्लानिंग? जान लें टिकट से लेकर टाइमिंग तक, सभी जरूरी डिटेल्स

कब होगा परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल? (Republic Day Parade Full Dress Rehearsal Date 2026)

आप गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी 2026 को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देख सकते हैं. वहीं, इसका मुख्य समारोह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर होगा, 

कैसे करें फ्री पास बुक? (How to Book Free Pass for Full Dress Rehearsal)

फुल ड्रेस रिहर्सल देखने के लिए लोगों को किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होगी. इसका शुल्क शुन्य होगा. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, फुल ड्रेस रिहर्सल देखने के लिए लोग पास आमंत्रण की आधिकारिक वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in से खरीद सकते हैं. इसके अलावा 'आमंत्रण' मोबाइल ऐप से भी पास बुक किए जा सकते हैं. यह ऐप एंड्रॉयड यूजर्स और iOS यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है. इसके जरिए आप स्टेप बाय स्टेप रजिस्ट्रेशन कर आसानी से पास डाउनलोड कर सकते हैं.

कब तक कर सकते हैं फ्री पास बुक?

फुल ड्रेस रिहर्सल के फ्री पास 15 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक आप बुक कर सकते हैं.

जरूरी बात

ध्यान रखें कि पास बुकिंग के लिए वैध फोटो पहचान पत्र होता जरूरी है. इसके लिए आप आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा सभी गेट्स पर सुरक्षा जांच होगी, इसलिए ऐसा कोई सामान न लाएं जिसकी इजाजत न हो, वरना आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

Featured Video Of The Day
Vande Bharat Sleeper और 8 Amrit Bharat समेत 11 नई Trains शुरू, जानें Route और किराया | Railway
Topics mentioned in this article