Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर बनाने के लिए बेस्ट हैं ये आर्ट एंड क्राफ्ट, बच्चों के प्रोजेक्ट्स में आएंगे काम 

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों को घर में तिरंगे के रंग के आर्ट एंड क्राफ्ट बनाने में बेहद मजा आता है. यहां से आइडिया लेकर आप बच्चों के साथ नई-नई चीजें क्रिएट कर सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Happy Republic Day 2023: बच्चों के साथ मिलकर बनाएं रिपब्लिक डे क्राफ्ट्स. 

Republic Day 2023: हर साल 26 जनवरी के दिन भारत अपना गणतंत्र दिवस मनाता है. 26 जनवरी, 1950 में भारत एक संवैधानिक राष्ट्र बना था. इस दिन को धूमधाम से भारतवर्ष में मनाया जाता है और बच्चे हों या बड़े सभी गणतंत्र दिवस के जश्न का हिस्सा बनते हैं. बच्चों को खासतौर से गणतंत्र दिवस समारोह में या गणतंत्र दिवस के बाद विद्यालयों में तिंरगे (Tricolour) के तीन रंगो का इस्तेमाल कर आर्ट एंड क्राफ्ट (Art and craft) करना होता है. गणतंत्र दिवस पर सभी का अवकाश तो होता ही है, तो क्यों ना मिल-जुलकर गणतंत्र दिवस पर कुछ खास बनाया जाए. 

Republic Day 2023: दीजिए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, भेजिए संदेश जिन्हें पढ़कर हर कोई कहे जय हिंद

गणतंत्र दिवस के आर्ट एंड क्राफ्ट | Republic Day Art And Craft 

फूलों की क्यारी 


तिरंगे के रंग की फूलों की क्यारी बनाना बेहद ही आसान है. इसके लिए सबसे पहले एक सफेद शीट लें और उसपर हरे स्केच पेन से फूलों की डंडिया बना लें. शीट पर बड़ी-बड़ी सिर्फ तीन डंडिया ही बनाएं लेकिन फूल ना बनाएं, सिर्फ डंडियां और उनपर पत्तियां. अब फूलों वाली जगह पर सफेद, संतरी और हरे रंग के कागज को मोड़कर फूल का शेप देकर चिपका लें. तैयार है आपका गणतंत्र दिवस का क्राफ्ट. 

तिरंगा झूमर 


जिस तरह घर की छत से लाइट वाला झूमर लटकता है उसी तरह आप तिरंगे वाला झूमर (Tricolour Jhoomar) भी बना सकते हैं. इसके लिए सफेद, हरे और संतरी पेपर को गोल-गोल आकार में काट लें. ये पेपर हाथों की चूड़ियों के आकार का होना चाहिए. इसके बाद एक गत्ता लेकर प्लेट के आकार का काटें. इसके किनारे पर 7-8 छेद बनाएं और इन छेदों में सफेद धागा टांग लें. जिन गोल कागज को काटा था उन्हें इस धागे पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर चिपकाएं. सबसे ऊपर हरा, बीच में सफेद और सबसे नीचे संतरी रंग के कागज को चिपका लें. तैयार है आपका झूमर. 

Advertisement
पेपर पर तिरंगा 


पेपर पर साधारण तरीके से तिरंगा बनाने के बजाय यहां बताए जा रहे नए तरीके से बनाएं. संतरी, सफेद, चॉक्लेटी और हरे रंग की शीट को बारीक काट लें. पेपर पर तिंरगा बनाएं और उसकी डंडी पर गोंद लगाकर चॉक्लेटी पेपर के टुकड़े चिपकाएं, फिर तिरंगे पर हरे, सफेद और संतरी रंग के कागज के छोटे-छोटे टुकड़े चिपका लें. आखिर में तिरंगे पर पेन से चक्र बनाना ना भूलें. 

Advertisement
छापें हाथ 


बच्चों के साथ इस एक्टिविटी (Activity) को करने में बड़ा ही मजा आता है. एक वाइट शीट लें और उसपर एक तिरंगे की डंडी बना लें. अब बच्चे की हथेली पर संतरी, सफेद और हरा पोस्टर कलर ब्रश से लगा दें. पेपर पर बनाई गई डंडी पर झंडे की जगह देखें और हाथ छाप दें. पेपर पर सुंदर सा तिरंगा बना नजर आएगा. 

Advertisement

दालों से तिरंगा 


घर में राजमा, मसूर और हरी मूंग की दाल तो होगी ही. साथ ही, चावल भी इस क्राफ्ट में काम आएगा. पेपर लें और उसपर पेंसिल से तिरंगा बनाएं. राजमा से तिरंगे की डंडी, मसूर और मूंग की दाल को ऊपर और नीचे और बीच में चावल चिपका दें. चक्र बनाने के लिए चावल पर नीले पोस्टर कलर का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में सांस लेना 20 Cigarette पीने के बराबर
Topics mentioned in this article