Partner नहीं कर रहा है आपकी रिस्पेक्ट तो करें ये काम, फिर देखिए रिलेशनशिप में कैसे आता है बदलाव

Relationship tips : आज हम ऐसे रिलेशन के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमें एक तरफा चीजें होती हैं. एक व्यक्ति पूरे तरीके से डेडिकेटेड होता है, जबकि दूसरे को परवाह ही नहीं होती है. ऐसे में क्या करना चाहिए इसके बारे में लेख में बताने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Tips for husband wife : अपने रिश्ते में शुरूआत से ही कुछ सीमाओं को निर्धारित कर दीजिए नहीं तो परेशानियां बढ़ने लगेंगी.

Relationship tips : पति-पत्नी हों या फिर गर्ल फ्रेंड ब्वॉय फ्रेंड दोनों का ही रिश्ता प्यार और विश्वास की नींव पर टिका होता है. इसमें जरा सी भी कमी आती है तो फिर ये प्यार भरा रिश्ता डगमगाने लगता है. आज हम ऐसे रिलेशन के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमें एक तरफा चीजें होती हैं. एक व्यक्ति पूरे तरीके से डेडिकेटेड होता है, जबकि दूसरे को परवाह ही नहीं होती है. ऐसे में क्या करना चाहिए इसके बारे में लेख में बताने जा रहे हैं.

पार्टनर रिस्पेक्ट ना करे तो क्या करें


- सबसे पहली बात तो ये है कि अगर रिश्ते में रिस्पेक्ट नहीं होती है तो प्यार खत्म होने लगता है धीरे-धीरे. इसलिए रिलेशन में कोई भी फैसल सोच समझकर करना चाहिए.

- अगर आपको लग रहा है कि आपका साथी अच्छे से पेश नहीं आ रहा है तो जल्द ही इस रिलेशन को खत्म कर देना चाहिए. इसके लिए पार्टनर से बात करें कि उसे कैसा महसूस हो रहा इस बर्ताव से. तभी आप रिलेशन को पटरी पर ला सकते हैं.

- अपने रिश्ते में शुरूआत से ही कुछ सीमाओं को निर्धारित कर दीजिए. नहीं तो परेशानियां बढ़ने लगेंगी. एक दूसरे की पसंद ना पसंद का खास ख्याल रखना चाहिए. आत्मसम्मान को लेकर पार्टनर से बात करें. 

- आपको लग रहा है कि रिश्ते में अब सम्मान कम हो गया है तो इस बात को लेकर खुलकर बात करनी चाहिए साथी से. अगर लग रहा है रिश्ता नहीं चल पाएगा तो उसे टॉक्सिक बनाने से बेहतर है अलग हो जाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?