हसबैंड से सीखिए टेंशन फ्री रहने के फंडे, इमोशनल नहीं प्रैक्टिकल रहना सिखाते हैं पति

Relationship advice : महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा प्रैक्टिल होते हैं. वे किसी भी चीज के बारे में सीधी और साफ सोच रखते हैं. महिलाओं को अपने पति प्रैक्टिल होना सीखना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा प्रैक्टिल होते हैं. वे किसी भी चीज के बारे में सीधी और साफ सोच रखते हैं.

Tips For Happy Life: अक्सर पुरुष का लाइफ के प्रति नजरिया ज्यादा प्रैक्टिकल होता है जबकि महिलाएं इमोशनल होती हैं. इसी विषय पर साइकोलॉजिस्ट (Phychologist) डॉ नेहा मेहता (Dr Neha Metha) ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट drnehaoffical पर पति से सीखने वाली तीन स्ट्रेस फ्री लाइफ मंत्रा (life mantra ) का वीडियो शेयर किया है. ऐसे में आइए जानते हैं डॉ मेहता के अनुसार पत्नियों को अपने पति (advice for wife) से कौन सी तीन बातें जरूर सीख लेनी चाहिए.

इस फल की पत्ती का पेस्ट लगाने से 15 दिन के अंदर चेहरे की झाई हो जाएगी गायब, रामबाण है रेमेडी

नींद के आगे कुछ नहीं 

अक्सर होता है कि आप दिन भर की बातें अपने पति से शेयर करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें नींद आने लगती है. आपको कई सारी बेहद जरूरी बातें करनी होती हैं लेकिन उनकी आंखे बंद होने लगती हैं. नींद हमारे लिए बहुत जरूरी है और सोने के लिए दिमाग से बहुत सी बातों को हटाना जरूरी होता है. तो पति से सीखे लीजिए दिमाग से सारी बातें निकाल कर भरपूर नींद लेना.

न्यूट्रल रहना, रिजल्ट पर पहुंचना जरूरी नहीं 

जब भी पत्नियां अपने और ससुराल के परिजनों के बारे में बात करती हैं पति बड़े आराम से न्यूट्रल रह लेते हैं. यहां तक कि कई बार उन्हें याद भी नहीं रहता है कि बात किस बारे में हो रही है, न ही उन्हें नतीजे पर पहुंचने की चिंता होती है. जबकि औरतें हर बहस में जस्टिस के लिए रिजल्ट तक पहुंचना चाहती हैं. पति से सीख लीजिए कि हर बहस में किसी न किसी का पक्ष लेना जरूरी नहीं होता है.

फेयरी टेल की दुनिया में निकलें 

महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा प्रैक्टिल होते हैं. वे किसी भी चीज के बारे में सीधी और साफ सोच रखते हैं. महिलाओं को अपने पति प्रैक्टिल होना सीखना चाहिए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत