ये 8 साइन बताते हैं आपसे सच में प्यार करता है आपका पार्टनर, Relationship Coach से जान लें

फेमस रिलेशनशिप कोच ने 8 ऐसे साइन बताए हैं, जो बताते हैं कि आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्यार करता है. आइए जानते हैं इनके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पार्टनर की इन 8 बातों पर दें ध्यान

Relationship Tips: जब हम किसी रिलेशनशिप में होते हैं, तो कई बार मन में सवाल आ ही जाता है कि क्या हमारा पार्टनर हमसे सच में प्यार करता भी है? या क्या वो प्यार के झूठे वादे तो नहीं कर रहा है? खासकर किसी रिश्ते की शुरुआत में यह जान पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि सामने वाला व्यक्ति आपके लिए कितना सही है. अब, अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल आ रहे हैं और आप इनका जवाब जानना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. फेमस रिलेशनशिप कोच जवाल भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्सपर्ट ने 8 ऐसे साइन बताए हैं, जो आपको अपने पार्टनर को पहचानने में मदद कर सकते हैं. 

जवाल भट्ट बताते हैं, अगर आपको अपने पार्टनर में ये 8 साइन नजर आएं, तो समझ लीजिए कि वो आपसे सच में बहुत प्यार करता है और आप ही के साथ अपनी आगे की लाइफ बिताना चाहता है. 

डेटिंग टर्म्स जो हर लवर को जरूर होने चाहिए पता, जानिए Gen Z रिलेशनशिप को क्या-क्या कहकर पुकारते हैं

Advertisement

पार्टनर की इन 8 बातों पर दें ध्यान

नंबर 1- कंसिस्टेंसी 

आसान भाषा में समझें, तो जिसे आपमें सच में दिलचस्पी हो, वो कभी भी 'ऑन-ऑफ' नहीं होता है. बल्कि हर हाल में आपके संपर्क में रहने की कोशिश करता है. अगर आपका पार्टनर आपको लेकर कंसिस्टेंट है, तो समझ जाएं कि वो वाकई आपसे प्यार करता है. 

Advertisement
नंबर 2- जानने की इच्छा

अगर आपका पार्टनर आपकी बातों में या आपसे जुड़ी हर छोटी-छोटी चीज को जानने में दिलचस्पी दिखाता है, तो ये भी सच्चे प्यार का साइन है. 

Advertisement
नंबर 3- बातों में गहराई 

अगर आपका पार्टनर आपसे अपने मन की हर बात शेयर करता है, तो समझ लें कि वो वाकई आपके साथ रिश्ता बनाना चाहता है.

Advertisement
नंबर 4- प्यार की बराबर कोशिश

आप जो समय, प्यार और एफर्ट्स कर रहे हैं, अगर आपका पार्टनर उसका सम्मान करता है और बदले में वो भी उतनी ही कोशिश कर रहा है, तो समझ जाएं वो वाकई आपसे सच्चा प्यार करता है. 

नंबर 5- मुलाकात

अगर पार्टनर ऑनलाइन बातों से अलग आपको ऑफलाइन मिलना पसंद करे, तो ये भी अच्छा साइन है.

नंबर 6- रेगुलर अपडेट

अपने दिन की बातें बताना और आपके दिन के बारे में पूछना एक छोटा लेकिन अहम इशारा होता है कि आप उनके लिए मायने रखते हैं.

नंबर 7- फ्यूचर प्लान

अगर आपका पार्टनर आपसे शादी को लेकर बातें करता है, तो यकीनन वो आपके साथ रिश्ते में रहना चाहता है.

नंबर 8- एक्शन 

अगर आपके पार्टनर की बातें और एक्शन एक जैसे हैं यानी वो जो बातें कहते हैं, उन्हें पूरा भी करते हैं, तो ये भी प्यार की बड़ी निशानी होती है.

ऐसे में अगर आपको अपने पार्टनर में ये बातें नजर आएं, तो समझ जाएं कि वो वाकई आपसे सच्चा प्यार करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Top National Headlines May 22: PM Modi Rajasthan Visit | Bikaner Stations | UP News | Badaun