Relationship Tips: जब हम किसी रिलेशनशिप में होते हैं, तो कई बार मन में सवाल आ ही जाता है कि क्या हमारा पार्टनर हमसे सच में प्यार करता भी है? या क्या वो प्यार के झूठे वादे तो नहीं कर रहा है? खासकर किसी रिश्ते की शुरुआत में यह जान पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि सामने वाला व्यक्ति आपके लिए कितना सही है. अब, अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल आ रहे हैं और आप इनका जवाब जानना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. फेमस रिलेशनशिप कोच जवाल भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्सपर्ट ने 8 ऐसे साइन बताए हैं, जो आपको अपने पार्टनर को पहचानने में मदद कर सकते हैं.
जवाल भट्ट बताते हैं, अगर आपको अपने पार्टनर में ये 8 साइन नजर आएं, तो समझ लीजिए कि वो आपसे सच में बहुत प्यार करता है और आप ही के साथ अपनी आगे की लाइफ बिताना चाहता है.
डेटिंग टर्म्स जो हर लवर को जरूर होने चाहिए पता, जानिए Gen Z रिलेशनशिप को क्या-क्या कहकर पुकारते हैं
पार्टनर की इन 8 बातों पर दें ध्यान
नंबर 1- कंसिस्टेंसीआसान भाषा में समझें, तो जिसे आपमें सच में दिलचस्पी हो, वो कभी भी 'ऑन-ऑफ' नहीं होता है. बल्कि हर हाल में आपके संपर्क में रहने की कोशिश करता है. अगर आपका पार्टनर आपको लेकर कंसिस्टेंट है, तो समझ जाएं कि वो वाकई आपसे प्यार करता है.
अगर आपका पार्टनर आपकी बातों में या आपसे जुड़ी हर छोटी-छोटी चीज को जानने में दिलचस्पी दिखाता है, तो ये भी सच्चे प्यार का साइन है.
अगर आपका पार्टनर आपसे अपने मन की हर बात शेयर करता है, तो समझ लें कि वो वाकई आपके साथ रिश्ता बनाना चाहता है.
आप जो समय, प्यार और एफर्ट्स कर रहे हैं, अगर आपका पार्टनर उसका सम्मान करता है और बदले में वो भी उतनी ही कोशिश कर रहा है, तो समझ जाएं वो वाकई आपसे सच्चा प्यार करता है.
नंबर 5- मुलाकातअगर पार्टनर ऑनलाइन बातों से अलग आपको ऑफलाइन मिलना पसंद करे, तो ये भी अच्छा साइन है.
नंबर 6- रेगुलर अपडेटअपने दिन की बातें बताना और आपके दिन के बारे में पूछना एक छोटा लेकिन अहम इशारा होता है कि आप उनके लिए मायने रखते हैं.
नंबर 7- फ्यूचर प्लानअगर आपका पार्टनर आपसे शादी को लेकर बातें करता है, तो यकीनन वो आपके साथ रिश्ते में रहना चाहता है.
नंबर 8- एक्शनअगर आपके पार्टनर की बातें और एक्शन एक जैसे हैं यानी वो जो बातें कहते हैं, उन्हें पूरा भी करते हैं, तो ये भी प्यार की बड़ी निशानी होती है.
ऐसे में अगर आपको अपने पार्टनर में ये बातें नजर आएं, तो समझ जाएं कि वो वाकई आपसे सच्चा प्यार करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.