घने और मोटे बालों के लिए घर पर बनाएं रीठा शैंपू, इस Herbal Shampoo से बेहद खूबसूरत हो जाएंगे Hair 

Reetha Herbal Shampoo: घर में रीठा शैंपू बनाकर लगाने पर आप बालों में कई हद तक फर्क देख पाएंगे. यह शैंपू बालों को घना, मुलायम और लंबा बनाने में मदद करता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Homemade Reetha Shampoo: इस तरह बना सकते हैं रीठा शैंपू. 

Hair Care: बालों के लिए अक्सर ही देसी और आयुर्वेदिक चीजों को अच्छा माना जाता है. ये चीजें आयुर्वेदिक होती हैं जिससे बालों को इनसे कुछ खासा नुकसान नहीं होता है. कुछ इसी तरह का है रीठा. आयुर्वेद में बालों के लिए रीठा (Reetha) को बेहद अच्छा माना जाता है. रीठा में सेपोनिंस नामक नेचुरल सब्सटेंस होता है जो क्लीन और डिसिंफेक्टस करता है. यानी यह बालों को घना ही नहीं बनाता बल्कि उनकी गहराई से सफाई भी करता है. जानिए रीठा शैंपू लगाने से बालों को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं और इसे बालों पर किस तरह लगाया जा सकता है. 

चेहरे पर नजर आती है गंदगी की परत तो घर पर बनाकर लगा लीजिए ये 4 स्क्रब, डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगी 

बालों पर रीठा शैंपू लगाने के फायदे  | Benefits Of Reetha Shampoo On Hair 

  • रीठा शैंपू बालों को झड़ने (Hair Fall) से रोकता है. 
  • इसके इस्तेमाल से बालों को मजबूती मिलती है. 
  • इस शैंपू से बाल धोने पर सिर से डैंड्रफ दूर होता है. 
  • रीठा जूं और लीखों की दिक्कत से भी निजात दिलाता है. 
  • इससे बालों पर सख्त पानी का असर भी कम होता है. 
  • रीठा शैंपू सिर में हो रही खुजली को कम करता है. 
  • इससे बाल घने और मुलायम बनते हैं. 
कैसे बनाएं रीठा शैंपू | How To Make Reetha Shampoo 

रीठा शैंपू बनाने की सबसे आसान विधि यह है. सबसे पहले 15 रीठा (Soap Nuts) लें और उनके बीज निकाल लें. अब रीठा को एक लीटर पानी में डालकर रातभर भिगोकर रखें. अगले दिन रीठा को मैश करके पानी के साथ ही अच्छे से घोल लें. इसके बाद 15 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं. अब एकबार फिर पानी में रीठा को घोंटें. ठंडा करें और बस छानने के बाद बन जाएगा आपका रीठा शैंपू. 

Advertisement
यह तरीका भी आएगा काम 

अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ते हैं और आप उन्हें मजबूती देकर हेयर ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं तो रीठा के इस शैंपू को बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. रीठा के इस शैंपू को बनाने के लिए आपको 100 ग्राम रीठा, 100 ग्राम सूखां आंवला (Amla), 100 ग्राम शिकाकाई और लगभग 2 लीटर पानी लेना होगा. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

सबसे पहले रीठा और शिकाकाई के बीज निकाल लें. अब रीठा, आंवला और शिकाकाई तीनों को एक कांच के कंटेनर में पानी डालकर भिगोकर रखें. रातभर भिगोये रखने के बाद अगले दिन इन्हें अच्छे से मैश करें और उबालने के लिए दूसरे बर्तन में चढ़ा दें. 15 मिनट पकाएं और फिर पानी में एकबार फिर मैश करें. ठंडा करके छान लें. इस शैंपू से आप हर दूसरे तीसरे दिन बाल धो सकते हैं. 

Advertisement

पेट की बाहर लटकती चर्बी को करना है अंदर तो पीना शुरू कर दीजिए ये डिटॉक्स ड्रिंक्स, घर पर बनाना है बेहद आसान 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

सलमान खान, ऐश्वर्या-आराध्या और रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Ludhiana में NRI युवक ने क्यों दी जान? California से पंजाब लाए जाएंगे दो Gangster!
Topics mentioned in this article