Hair Care: बालों के लिए अक्सर ही देसी और आयुर्वेदिक चीजों को अच्छा माना जाता है. ये चीजें आयुर्वेदिक होती हैं जिससे बालों को इनसे कुछ खासा नुकसान नहीं होता है. कुछ इसी तरह का है रीठा. आयुर्वेद में बालों के लिए रीठा (Reetha) को बेहद अच्छा माना जाता है. रीठा में सेपोनिंस नामक नेचुरल सब्सटेंस होता है जो क्लीन और डिसिंफेक्टस करता है. यानी यह बालों को घना ही नहीं बनाता बल्कि उनकी गहराई से सफाई भी करता है. जानिए रीठा शैंपू लगाने से बालों को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं और इसे बालों पर किस तरह लगाया जा सकता है.
चेहरे पर नजर आती है गंदगी की परत तो घर पर बनाकर लगा लीजिए ये 4 स्क्रब, डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगी
बालों पर रीठा शैंपू लगाने के फायदे | Benefits Of Reetha Shampoo On Hair
- रीठा शैंपू बालों को झड़ने (Hair Fall) से रोकता है.
- इसके इस्तेमाल से बालों को मजबूती मिलती है.
- इस शैंपू से बाल धोने पर सिर से डैंड्रफ दूर होता है.
- रीठा जूं और लीखों की दिक्कत से भी निजात दिलाता है.
- इससे बालों पर सख्त पानी का असर भी कम होता है.
- रीठा शैंपू सिर में हो रही खुजली को कम करता है.
- इससे बाल घने और मुलायम बनते हैं.
रीठा शैंपू बनाने की सबसे आसान विधि यह है. सबसे पहले 15 रीठा (Soap Nuts) लें और उनके बीज निकाल लें. अब रीठा को एक लीटर पानी में डालकर रातभर भिगोकर रखें. अगले दिन रीठा को मैश करके पानी के साथ ही अच्छे से घोल लें. इसके बाद 15 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं. अब एकबार फिर पानी में रीठा को घोंटें. ठंडा करें और बस छानने के बाद बन जाएगा आपका रीठा शैंपू.
अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ते हैं और आप उन्हें मजबूती देकर हेयर ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं तो रीठा के इस शैंपू को बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. रीठा के इस शैंपू को बनाने के लिए आपको 100 ग्राम रीठा, 100 ग्राम सूखां आंवला (Amla), 100 ग्राम शिकाकाई और लगभग 2 लीटर पानी लेना होगा.
सबसे पहले रीठा और शिकाकाई के बीज निकाल लें. अब रीठा, आंवला और शिकाकाई तीनों को एक कांच के कंटेनर में पानी डालकर भिगोकर रखें. रातभर भिगोये रखने के बाद अगले दिन इन्हें अच्छे से मैश करें और उबालने के लिए दूसरे बर्तन में चढ़ा दें. 15 मिनट पकाएं और फिर पानी में एकबार फिर मैश करें. ठंडा करके छान लें. इस शैंपू से आप हर दूसरे तीसरे दिन बाल धो सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.