Tanning of face : चेहरे की खूबसूरती (glowing skin) में जरा सी भी कमी आती है, तो लोगों की चिंता बढ़ जाती है. हो भी क्यों ना आखिर यह हमारे व्यक्तित्व का अभिन्न अंग जो है. ऐसे में आज हम आपको कच्चे दूध से टैनिंग (raw milk benefits in hindi) हटाने का बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी खोई खूबसूरती (glowing skin tips in hindi) को दोबारा पा सकती हैं, तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं.
कच्चे दूध से हटाएं टैनिंग
सादा पानी पीने की बजाए उसमें डाल लीजिए हल्दी, मिलेंगे कई चमत्कारी फायदे
- असल में दूध में पाए जाने वाले लैक्टिक एसिड (lactic acid) से रोमछिद्र (open pores) डीप क्लीन होते हैं. इससे आसानी से जमी गंदगी बाहर आ जाती है. कच्चे दूध को लगाने से एक्ने और मुंहासे (acne) भी चेहरे से गायब होने लगते हैं.
- स्किन को टोन (skin toner) करने के लिए आप कच्चे दूध को अप्लाई कर सकती हैं. इससे चेहरे पर कसाव आता है. आप चाहें तो चेहरे पर दूध में शहद, हल्दी और बेसन मिलाकर भी लगा सकते हैं.
कच्चे दूध के पोषक तत्व
- कच्चा दूध प्रोटीन, कैल्शियम और राइबोफ्लेविन युक्त होता है, इसके अलावा यह विटामिन ए, डी, के, ई सहित फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयोडीन जैसे कई पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Arpita-Aayush की ईद पार्टी में पहुंचे Salman Khan-Sangeeta Bijlani, Aamir, Preity Zinta और अन्य सेलेब्स