Ramadan Mubarak 2021: दोस्तों और रिश्तेदारों को ये खास मैसेज भेजकर दें रमज़ान की मुबारकबाद

Ramadan Mubarak 2021 Wishes: हम आपके लिए कुछ खास मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजकर आप उन्हें रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ramadan 2021: दोस्तों और रिश्तेदारों को ये खास मैसेज भेजकर दें रमज़ान की मुबारकबाद.
नई दिल्ली:

Ramadan Mubarak 2021 Wishes: इबादत और नेकियों का मुबारक महीना रमज़ान 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है. रमज़ान के महीने का चांद दिखते ही अगले दिन से मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़ा रखना शुरू कर देते हैं और पूरे 29 या 30 दिन तक रोज़े रखने का सिलसिला जारी रहता है. मान्यताएं हैं कि रमज़ान के महीने में की गई इबादत का सवाब आम दिनों में की गई इबादतों के मुकाबले 70 गुनाह ज्यादा मिलता है और इस मुबारक महीने में अल्लाह अपने बंदों को बेशुमार रहमतों से नवाजता है. वहीं, रमज़ान के महीने का चांद देखते ही लोग एक दूसरे को इस महीने की मुबारकबाद देते हैं. इसलिए हम आपके लिए कुछ खास मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजकर आप उन्हें रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं. 

ये खास मैसेज भेजकर दें रमजान की मुबारकबाद

1. कितनी जल्दी ये अरमान गुज़र जाता है
प्यास लगती नहीं और इफ्तार गुज़र जाता है
हम सब गुनहगारों की मगफिरत करे अल्लाह
इबादत होती नहीं और रमज़ान गुज़र जाता है
रमज़ान मुबारक!


2. किसी का ईमान कभी रोशन न होता
आगोश में मुसलमान के अगर कुरान न होता
दुनिया न समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत
अगर 12 महीनों में 1 महीना रमज़ान का न होता.
रमज़ान मुबारक!

Advertisement
3. चांद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा
हर रोज़ा और नमाज़ कुबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से दुआ है हमारी
रमज़ान मुबारक!
4. आसमान पे नया चांद है आया
सारा आलम खुशी से जगमगाया
हो रही है सहरी और इफ्तार की तैयारी
सज रही हैं दुआओं की सवारी
पूरे हों आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आपको प्यारा रमज़ान.
रमज़ान मुबारक!


5. रमज़ान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि
आमीन कहने से सारी दुआएं कुबूल हो जाएं.
रमज़ान मुबारक!

Advertisement


6. रमज़ान आया है, रमज़ान आया है
रहमतों और बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है.
रमज़ान मुबारक!

Advertisement
7. ऐ माह-ए-रमज़ान आहिस्ता चल, अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राज़ी और गुनाहों को मिटाना है
ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है.
रमज़ान मुबारक!

8. न रहेगा ये सदा, कुछ ही दिन का मेहमान है
रहमत से भर लो झोलियां, गुजर रहा  माह-ए-रमज़ान है
रमज़ान मुबारक!

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article