रकुल प्रीत सिंह ने शानदार आउटफिट में फैन्स को बनाया दीवाना

रकुल प्रीत सिंह अपने स्टाइलिश अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रकुल अपने चुने हुए हर आउटफिट में अपना पर्सनल स्टाइल जोड़ती हैं
रकुल प्रीत सिंह का फैशन सेंस कमाल का है
देखें, रकुल प्रीत सिंह का स्टाइलिश लुक

रकुल प्रीत सिंह का फैशन सेंस कमाल का है, वह शानदार एक्टिंग और स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने बेहद कम वक्त में अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. हाल ही में एक फोटोशूट में, रकुल ने डिजाइनर लेबल शांतनु और निखिल से एक ब्लैक और रेड कलर का कंटेंपरेरी एसेंबल चुना और बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. आउटफिट में ब्लैक और रेड कलर में एक स्वीटहार्ट नेकलाइन और जोधपुरी स्टाइल ब्लैक हरेम बॉटम के साथ एक कोर्सेट टॉप था. उन्होंने इस आउटफिट को ब्लैक पॉइंटेड हील्स और डैंगलिंग इयररिंग्स के साथ पहना था. रकुल ने अपने सिग्नेचर मेकअप को सटल कोहल्ड आईज, शिमरी आईलिड्स और ग्लॉसी लिप कलर के साथ चुना.

हाल ही में, रकुल प्रीत सिंह ने एक बार फिर क्लासिक फ्यूज़न वियर का चुनाव किया. उन्होंने ट्रेडिशनल अटायर के साथ मॉर्डन ड्रेसिंग को मिक्स्ड किया, जिसमें डिजाइनर लेबल अनामिका खन्ना से ब्लैक और ग्रे शेड्स में एक पैचवर्क हैंड पेंटिड लहंगा स्कर्ट और एक शॉर्ट स्लीव्ड ब्लैक टी-शर्ट थी. उनकी ज्वेलरी में बैंग्लस और स्टेटमेंट इयररिंग्स शामिल थे. इसके साथ उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट स्नीकर्स पहने थे. रकुल का मैसी बन और मिनिमल मेकअप उनके लुक को कम्पलीट कर रहा था.

Advertisement

Advertisement

फिल्म 'थैंक गॉड' के प्रमोशन के दौरान रकुल प्रीत सिंह ने डिजाइनर लेबल रितिका मीरचंदानी के शरारा सेट को चुना और जलवा बिखेरा. आइवरी कलर्ड एम्ब्रॉयडेरिड सेट में फुल-स्लीव्ड पेप्लम टॉप के साथ प्लंजिंग नेकलाइन और पावर शोल्डर डिटेल्स थे, जिसे उन्होंने वाइड लेग शरारा पैंट के साथ पेयर किया था. उन्होंने व्हाइट कलर की बकल बेल्ट के साथ लुक में एक स्टाइलिश ऐज जोड़ा. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने स्टेटमेंट वाइट इयररिंग्स और मोजरी पहनी थी और इसे मिनिमल रखा था. खुले बालों के साथ उनका ग्लैमरस मेकअप स्टनिंग एसेंबल के लिए एकदम परफेक्ट था.

Advertisement
Advertisement


रकुल अपने चुने हुए हर आउटफिट में अपना पर्सनल स्टाइल जोड़ती हैं और उसे एफर्टलेसली कैरी करती हैं.

Featured Video Of The Day
Indian Army PC: 'पाकिस्तान के विमान हमारी सीमा में नहीं घुस पाए' | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article