Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन कब है? प्यारी बहन को देने के लिए परफेक्ट हैं ये 20 गिफ्ट्स, देखकर फूली नहीं समाएगी

Rakhi Gift Ideas For Sister: राखी का त्योहार बहन को उपहरा दिए बिना अधूरा माना जाता है. ऐसे में अगर आप भी कंफ्यूज्ड हैं तो यहां दिए 20 गिफ्ट्स से आइडिया ले सकते हैं. इनमें से कोई भी गिफ्ट चुनकर आप अपनी बहन को दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Raksha Bandhan Kab Hai: रक्षाबंधन कब है और इस दिन बहन को कौनसे गिफ्ट्स दिए जा सकते हैं, जानिए यहां.

Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त, शनिवार के दिन मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्र बांधती हैं और उससे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. भाई बहन के प्रेम के प्रतीक इस त्योहार को गिफ्ट के बिना अधूरा माना जाता है. लेकिन, भाई अक्सर ही बहन को गिफ्ट देने को लेकर क्लूलेस होते हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि बहन को आखिर क्या दिया जाए. आपकी इस मुश्किल को यहां दूर किया जा रहा है. यहां देखिए रक्षाबंधन के 20 गिफ्ट आइडियाज (Raksha Bandhan Gift Ideas) जिनमें से कोई एक गिफ्ट भी आप अपनी बहन को देंगे तो वह बेहद खुश हो जाएगी.

कौन है Yuzvendra Chahal की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ज‍िसके साथ घूम रहे हैं लंदन, स्‍टाइल में जान्‍हवी कपूर को छोड़ा पीछे

राखी पर बहन को देने के लिए गिफ्ट आइडियाज | Rakhi Gifts For Sister

  1. बहन को गिफ्ट में हेयर ड्रायर, हेयर कर्लर या फिर हेयर स्ट्रेटनर दिया जा सकता है. हेयर स्टाइलिंग में ये गिफ्ट्स काम आते हैं.
  2. स्टाइलिश चंक जूलरी दे सकते हैं. आजकल चंक जूलरी के सेट आसानी से ऑनलाइन मिल जाते हैं.
  3. शावर जैल और बॉडी स्क्रब का कोंबो दिया जा सकता है. इसके अलावा फ्रेग्रेंस वाले बॉडी लोशन भी अच्छा ऑप्शन हैं.
  4. स्टाइलिश सी वॉच बहन को दी जा सकती है. अगर उसे एनालोग वॉच पसंद है तो वो दें नहीं तो स्मार्ट वॉच भी दी जा सकती है.
  5. कोई प्लांट पॉट दिया जा सकता है. आजकल बाजार में अलग-अलग तरह के पॉट्स बिकने लगे हैं.
  6. किसी हेयर सैलून में हेयर स्पा शेड्यूल करवा सकते हैं. आप बहन को सैलून का गिफ्ट कार्ड (Gift Card) लाकर दे सकते हैं.
  7. बहन को इयरबड्स या फिर हेडफोन दिए जा सकते हैं. इस तरह के गैजेट्स बहनों के बेहद काम आते हैं.
  8. अगर बहन को कॉफी पीने का शौक है तो उसे कॉफी मेकर या फिर इलेक्ट्रिक व्हिसकर दिया जा सकता है.
  9. बहनों को कपड़ों का तो शौक होता ही है. ऐसे में बहन को उसकी पसंद के कपड़े दिला लाएं या फिर किसी शॉपिंग वेबसाइट का गिफ्ट कार्ड दे दें.
  10. बहन को इयरिंग दे सकते हैं. इन्हें आप ऑक्सीडाइज वाले या फिर मेटल के खरीदने के बजाए चांदी या सोने का दे सकते हैं. आमतौर पर चांदी यानी सिल्वर के इयररिंग्स लड़कियों को बेहद पसंद आते हैं.
  11. आजकल स्टेनली कप जैसी बड़ी बॉटल्स लड़कियों को पसंद आती हैं. ये आम बोतलों से थोड़ी सी महंगी होती हैं.
  12. बहनों को जूते भी गिफ्ट में दिए जा सकते हैं. जूते अच्छे गिफ्ट ऑप्शन (Gift Options For Rakhi) हैं और अपने बजट के लिए दिए जा सकते हैं.
  13. मेकअप के लिए भी बहनें अक्सर एक्साइटेड रहती हैं. किसी अच्छे ब्रांड का मेकअप उसे दिलाया जा सकता है.
  14. अच्छा वॉलेट या फिर बैग भी बहनों के लिए अच्छा है. इस तरह के गिफ्ट्स बेहद काम आते हैं.
  15. अगर आपका बजट अच्छा है तो बहन को कैमरा दिया जा सकता है. इंस्टेंट कैमरा या डिजिटल कैमरा दिया जा सकता है.
  16. फोन के स्टालिश कवर दे सकते हैं. उसके लैपटॉप का कवर भी दिला सकते हैं. 
  17. लड़कियों को अलग-अलग फ्रेग्रेंस अच्छी लगती है. उसे कोई अच्छा परफ्यूम दिला सकते हैं. 
  18. किसी इवेंट या वर्कशॉप की टिकट बुक करके दे सकते हैं. पॉटरी और पेंटिंग की वर्कशॉप अच्छी चॉइस होगी. 
  19. हैंडमेड गिफ्ट्स दिए जा सकते हैं. कैरिकेचर्स दे सकते हैं. 
  20. अगर बहन को पढ़ने का शौक है तो उसे किसी अच्छी लाइब्रेरी का मेंबरशिप कार्ड दिला सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Jharkhand News: जब मरीजों की समस्या सुनने मंत्री के बेटे अस्पताल पहुंचे | Viral Video