Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर इन सेलेब्स की तरह आप भी हो सकती हैं तैयार, यहां से लें बेस्ट आउटफिट आइडियाज

Raksha Bandhan looks: त्योहार पर क्या पहना जाए और क्या पहनने पर अच्छे लगेंगे यह समझने में अक्सर ही दिक्कत होती है. ऐसे में यहां से लीजिए रक्षाबंधन के लुक आइडिया. सेलेब्रिटीज की तरह ही आप भी हो सकती हैं तैयार.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Celebrity Looks For Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर इस तरह तैयार हो सकती हैं आप.

Fashion: रक्षाबंधन पर हर बहन चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे. भाई की कलाई पर राखी बांधने के दौरान भी और उसके बाद फोटो सेशन के लिए भी अच्छा लगना जरूरी होता है. लेकिन, अक्सर ही यह समझने में दिक्कत होती है कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर ऐसा क्या पहनें जिसमें स्टाइलिश भी दिखें और खूबसूरत भी. अगर आपको भी अपना लुक डिसाइड करने में दिक्कत हो रही है तो यहां सेलेब्रिटीज के कुछ लुक्स से आइडिया लिया जा सकता है. ये लुक्स बेहद खूबसूरत हैं और आप इनसे इंस्पिरेशन लेकर तैयार हो सकती हैं.

Siddhant Chaturvedi लुक्स के मामले में किसी फैशन आइकन से नहीं हैं कम, चौथी फोटो में तो दिख रहे हैं कमाल

रक्षाबंधन लुक आइडियाज | Raksha Bandhan Look Ideas

तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) का यह लुक बेहद सुंदर है और रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट भी है. तृप्ति ने बर्न्ट ऑरेंज कलर के इस सूट को पहना है जिसका नेट वाला दुपट्टा है. इस फ्लोरल सूट का गोल गला है जिसपर गले में तृप्ति ने माला पहनी हुई है. अपना मेकअप तृप्ति ने बोल्ड रखा है और बालों को पीछे लो बन में बांधकर फूल लगाए हुए हैं. एक्सेसरीज में तृप्ति रिंग और कंगन पहने नजर आ रही हैं.

लड़कियां अनन्या पांडे के इस लुक से भी आइडिया ले सकती हैं. आसमानी कलर के इस हाल्टर नेक सूट को अनन्या ने बेहद संजीदगी से कैरी किया है. अनन्या ने कानों में बालियां डाली हैं और माथे पर बिंदी लगाई है. इसके साथ ही अनन्या ने इस एंब्लिश्ड सूट के साथ लाइट मेकअप किया है.

Advertisement

खुशी कपूर (Khushi Kapoor) का यह लुक भी रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट रहेगा. इस लुक में खुशी ने पेस्टल ग्रीन और ऑरेंज कलर का सूट पहना है. सादगी से भरा यह सूट खुशी पर खूब फब रहा है. आप भी इसी तरह का सूट कैरी कर सकती हैं. इसके साथ खुशी की ही तरह सिंपल और सटल मेकअप किया जा सकता है. खुशी ने खुद को एक्सरसाइज करते हुए कानों में इयररिंग्स के साथ ही हाथपट्टी भी पहनी है. साथ ही जूती के साथ पूरे लुक को कंप्लीट किया है.

Advertisement

रक्षाबंधन पर सूट-सलवार के अलावा कुछ पहनना चाहती हैं तो जान्हवी कपूर की तरह ही को-ओर्ड सेट (Co-ord Set) पहन सकती हैं. इस ब्लू थ्री पीस को-ओर्ड सेट का डिजाइन भी अच्छा है और इसका पैटर्न भी. इसे जान्हवी ने बड़े इयरिंग्स के साथ पहना है. स्मोकी आई लुक वाले इस मेकअप के साथ पूरे लुक पर चार-चांद लग गए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Swami Prasad Maurya को Raebareli में करणी सेना के कार्यकर्ता ने थप्पड़ मारने का किया प्रयास |UP News