Raksha Bandhan Wishes: भाई या बहन से दूर हैं तो क्या हुआ, इन शुभकामना संदेशों से जाहिर हो जाएगा प्यार 

Raksha Bandhan Wishes: रक्षाबंधन के दिन भाई या बहन को अपने प्यार का एहसास दिलाने के लिए कुछ खास संदेश भेजे जा सकते हैं. ये शुभकामना संदेश पढ़कर दिल खुश भी हो जाएगा और पास होने का एहसास होगा सो अलग. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Happy Raksha Bandhan: भाई-बहन को भेजने के लिए परफेक्ट हैं ये शुभकामना संदेश. 

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के प्यार, लगाव और अपनेपन को बढ़ावा देता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्र यानी राखी बांधती हैं. माना जाता है कि बहन भाई को राखी (Rakhi) बांधकर उसकी सुरक्षा की कामना करती हैं और भाई भी अपनी बहन की सदा रक्षा करने का वचन उसे देता है. भाई-बहन चाहे कितना ही झगड़ते हों लेकिन एकदूसरे से प्यार भी खूब करते हैं. इस साल 19 अगस्त, सोमवार के दिन रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के दिन आप चाहे अपने भाई या बहन से दूर ही क्यों ना हों लेकिन रास्ते की दूरियां कभी दिल की दूरी नहीं बन सकती. यहां रक्षाबंधन के ऐसे ही कुछ शुभकामना संदेश दिए गए हैं जिन्हें आप अपने भाई या बहन को भेजकर हैप्पी रक्षाबंधन (Happy Raksha Bandhan) कह सकते हैं. दोनों को एकदूसरे के करीब होने का एहसास होगा. 

डैंड्रफ को हटाने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया कमाल का तरीका, इस एक चीज से बन जाएगी बात

रक्षाबंधन के शुभकामना संदेश  | Raksha Bandhan Wishes 

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी. 
हैप्पी रक्षाबंधन! 

जन्मों का यह बंधन है
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है यह रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का. 
हैप्पी रक्षाबंधन! 

Advertisement


चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार.
हैप्पी रक्षाबंधन! 

Advertisement

हमारा चेहरा था फूलों सा खिला
भाई जिस दिन हमें तू मिला
खट्टी मीठी यादों का ताना-बाना
हम दोनों ने संग-संग है बुना. 
हैप्पी रक्षाबंधन! 

Advertisement

सूरज की तरह चमकते रहो
फूलों की तरह महकते रहो
यही दुआ है इस बहन की
आप सदा खुश रहो. 
हैप्पी रक्षाबंधन! 

Advertisement

राखी का त्योहार
हर तरफ खुशियों की बौछार
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार.
हैप्पी रक्षाबंधन! 

बीते सालों की बातें,
और आने वाले लम्हों की यादें,
राखी का ममता और स्नेह का पवित्र त्योहार,
भेजता हूं प्रेम की सबसे प्यारी मिठास की बौछार.
हैप्पी रक्षाबंधन! 

राखी का धागा हर साल बदलता रहे
भाई-बहन का प्यार हमेशा बढ़ता रहे,
जीवन में हम दूर रहें या कि पास हों
सफलता का सूरज दिनोंदिन चढ़ता रहे.
हैप्पी रक्षाबंधन! 

भाई से बहन की एक आस है राखी,
हर भाई के दिल के बहुत पास है राखी,
बहनें बांधती हैं भाई की कलाई पर,
धागे में बंधा हुआ एक अटूट विश्वास है राखी.
हैप्पी रक्षाबंधन! 

Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?
Topics mentioned in this article