Raksha Bandhan 2021: इस बार परंपरागत मिठाई की जगह कुछ अलग करें ट्राई, इन चीजों से कराएं भाई का मुंह मीठा

Raksha Bandhan : अगर आप चाहें तो इस बार रक्षाबंधन पर परंपरागत मिठाई की जगह कुछ डिफ्रेंट बनाकर भी भाई का मुंह मीठा करा सकती हैं. आज हम आपको मिठाइयों के अलावा कुछ अलग मीठे की रेसिपी बता रहे हैं जिन्हें इस रक्षाबंधन पर मिठाई की जगह आप अपने भाई को बनाकर खिला सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Raksha Bandhan : इस बार मिठाई की जगह कुछ डिफ्रेंट बनाकर मनाएं राखी का त्‍योहार.
नई दिल्‍ली:

Raksha Bandhan 2021:  कोई भी त्यौहार मिठास के बिना अधूरा होता है. अभी रक्षाबंधन आ रहा है जिसे देखते हुए बाजारों में मिठाई की दुकानें तरह-तरह की स्वादिष्ट मिठाइयों से सज गई हैं. वैसे तो बहनें अपने भाइयों के लिए बाजार से उनके पसंद की मिठाई लेकर आती हैं लेकिन अगर आप चाहें तो इस बार मिठाई की जगह कुछ डिफ्रेंट बनाकर भी भाई का मुंह मीठा करा सकती हैं. आज हम आपको परंपरागत मिठाइयों के अलावा कुछ अलग मीठे की रेसिपी बता रहे हैं जिन्हें इस रक्षाबंधन पर मिठाई की जगह आप अपने भाई को बनाकर खिला सकती हैं.

बनाएं मनपसंद हलवा

आप चाहें तो इस बार रक्षाबंधन पर अपने हाथों से स्वादिष्ट हलवा बनाकर भाई का मुंह मीठा करा सकती हैं. आपके भाई को जिस चीज का भी हलवा पसंद उसे बना लीजिए. जैसे- मूंग की दाल, लौकी और सूजी का हलवा. याद रखिए अपने हाथों से बनाकर भाई को कुछ खिलाने में जो मज़ा है वो बाहर से मिठाई मंगा कर खिलाने में नहीं है.

फ्रूट क्रीम

मनपसंद फलों का काट लें. उसमें ताजा क्रीम और थोड़ी सी चीनी मिलाएं. बस हो गई तैयार फ्रूट क्रीम. बाजार की परंपरागत मिठाई से अलग ये एक टेस्टी और हेल्दी ऑप्शन है.

Advertisement

बनाएं फेवरेट केक

केक खाना किसे अच्छा नहीं लगता. इस रक्षाबंधन आप अपने भाई के लिए उनके मनपसंद फ्लेवर का केक बना सकती हैं. आप चाहे तो रक्षाबंधन पर फ्रूट केक या फिर चॉकलेट केक बना सकती हैं. ये दोनों फ्लेवर लगभग हर किसी को पसंद होते हैं.

Advertisement

सदाबहार चॉकलेट
अगर आप चाहें तो इस रक्षाबंधन आप अपने भाई को चॉकलेट या चॉकलेट से बने लड्डू खिलाकर भी मुंह मीठा करा सकती हैं. अगर फेवरेट चॉकलेट खिलाएंगी तो भाई को अच्छा लगेगा जिसे देखकर आपको भी खुशी मिलेगी.  चाकलेट पाउडर, मिल्क पावडर और मनपसंद सूखे मेवों को मिलाकर चाकलेट बर्फी या लड्डू चंद मिनटों में तैयार किए जा सकते हैं.

Advertisement

पाग बनाकर खिलाएं  
वैसे तो पाग कई तरह के बनाए जाते हैं. जैसे-गिरी और मखाने, खरबूजे के बीज, मूंगफली और खोया मिक्स मेवा पाग, लेकिन आप चाहें तो अपने भाई के लिए स्पेशल खोया मिक्स मेवा पाग बना सकती है.

Advertisement

दही से बनाएं श्रीखंड
किसी भी शुभ काम के लिए घर से बाहर जाने से पहले मीठा दही खिलाने की परंपरा है. शुभता के लिए खिलाएं जाने वाले इसी दही से आप रक्षाबंधन पर भाई को श्रीखंड बनाकर खिला सकती हैं. श्रीखंड बनाने के लिए दही से सारा पानी निकालकर इसमें मेवा, केसर, इलायची और चीनी डालकर बनाया जाता है. ये जितना बनाने में आसान होता है उतना ही खाने में स्वादिष्ट होता है.

बनाएं मावा खीर
कोई भी मिठाई बाजार से ले कर आना और घर पर उसे पूरी शिद्दत से अपने भाई के लिए बनाने में जमीन आसमान का अंतर होता है. इसलिए इस बार आप मेवा खीर बनाकर भाई को खिला सकती हैं. इसके लिए बस मेवा (काजू, बादाम, किशमिश, चिरौंजी, गिरी, छुहारे, मखाने), दूध, चीनी और इलायची की जरूरत होती है. वहीं, जैसे आमतौर खीर बनाई जाती है वैसे ही ये खीर तैयार की जा सकती है. यकीनन ये आप के त्यौहार की मिठास को डबल कर देगी.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With TG: EQ Technology के साथ Mercedes Benz G580, Vivo V50 के साथ और भी बहुत कुछ