खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग विदेश में जल्द होगी शुरू, 2,60,000 के बैग के साथ रवाना हुए ये टीवी स्टार्स

टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग विदेश में जल्द होगी शुरू होने जा रही है, जो एक्टर इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं, एयरपोर्ट पर बैगपैक ने काफी आर्कषित किया है. जानिए कीमत.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. 11वें सीजन में छोटे पर्दे के सितारे शामिल हो रहे हैं, जिसमें निक्की तम्बोली, वरुण सूद, दिव्यंका त्रिपाठी दहिया, राहुल वैद्य, सना मकबूल और अभिनव शुक्ला सहित टीवी के कई एक्टर शामिल हैं. 

एडवेंचर रियलिटी शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में होगी. ऐसे में टीवी के कई एक्टर शूटिंग के लिए रवाना हो चुके हैं. एयरपोर्ट मे इनके लुक की भी काफी तारीफ हुई, वहीं सबसे ज्यादा ध्यान सना मकबूल और राहुल वैद्य पर गया. 

जहां दोनों का लुक कमाल का था, वहीं उनके डिजाइनर एक्सेसरीज ने सभी को आर्कषित किया. बता दें, राहुल जिस बैगपैक के साथ ट्रैवल कर रहे थे उनपर पर सभी निगाहें थी. ये देखने में काफी आर्कषित लग रहा था. ट्रेडमार्क प्रिंट और बीच में लाल- हरी रंग की पट्टियों के डिजाइन में बना ये बैकपैक 'GUCCI' कंपनी का था. जिसकी कीमत 1,32,000 रुपये है. 

बता दें राहुल को एयरपोर्ट पर उनकी लेडी लव दिशा परमार छोड़ने आई थी. वहीं ख़तरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के लिए रवाना होने से पहले, दिशा परमार ने उन्हें एक GUCCI की घड़ी तोहफे में दी थी. ऐसे में ये साफ दिखता है कि  राहुल शुरू से ही लक्जरी चीजों के शौकिन रहे हैं. 

एयरपोर्ट पर सना मकबूल ने सफेद रंग का ट्रैक सूट और सफेद रंग का स्नीकर्स पहना था. जिस पर उन्होंने अपने कंधे पर काले रंग का एक बैग लिया था. उनका ये बैग काफी सुंदर लग रहा था. बता दें, ये डिजाइनर बैग  'Louis Vuitton Twist ' कंपनी का है, जो एक पैटर्न वाले स्ट्रैप के साथ आता है. डिजाइनर बैग की कीमत  लगभग 2,60,000 रुपये  है. 

Advertisement

वहीं राहुल की तरह सना भी लक्जरी चीजों का शौक रखती है. कुछ समय पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्रांम अकाउंट पर पीले और काले रंग की डिजाइनर मिनी ड्रेस और डेनिम जैकेट में फोटो शेयर की थी. उनकी तस्वीर में सबसे ज्यादा आर्कषित उनका काले रंग का GUCCI का बैग कर रहा था. 

Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां