घर पर करें पायरिया का इलाज, यहां जानिए 5 जबरदस्त घरेलू नुस्खे

आज हम आपको यहां पर पायरिया के लक्षण (symptoms of Pyorrhea), कारण और घरेलू उपचार (Remedies of Pyorrhea ) क्या हैं, इसके बारे में बताएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पायरिया के इलाज और उपचार के लिए आयुर्वेदिक टूथ (ayurvedic tooth powder) पाउडर की सलाह दी जाती है.

Oral care at home : पायरिया दांतों से जुड़ी एक गंभीर समस्या है. इसमें मसूड़ों और दांतों की जड़ों से मवाद और खून भी निकलने लगने लगता है. पायरिया जैसी बीमारी का मुख्य कारण दांत की सही ढंग से साफ-सफाई न रखना होता है. लेकिन याद रखने वाली बात यह है कि समय रहते इसकी केयर की जाए तो दांतों की इस समस्या से आसानी से बचा जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर पायरिया के लक्षण (symptoms of Pyorrhea), कारण और घरेलू उपचार (Remedies of Pyorrhea ) क्या हैं, इसके बारे में बताएंगे.

पायरिया के लक्षण क्या हैं

1- मसूड़े फूल और सूज जाते हैं.

2- मसूड़ों से खून बहना

3-बदबूदार सांस

4-खाते समय दर्द महसूस होना

5-दांतों के बीच गैप बनना 

6-मसूड़ों का सिकुड़ना और मवाद निकलना

लहसुन के 4 चमत्कारी फायदे जान गए तो रोज खाना कर देंगे शुरू

पायरिया के घरेलू उपाय क्या हैं?

पायरिया के इलाज और उपचार के लिए आयुर्वेदिक टूथ पाउडर का इस्तेमाल करें दांत की सफाई के लिए.

दूसरा उपाय

एक गिलास पानी कुछ काली किशमिश और एक चुटकी नमक मिलाकर पियें. 

तीसरा उपाय

मुलेठी पाउडर में  शहद मिलाकर मसूड़ों की मालिश करिए.

चौथा उपाय

गाजर और पालक का जूस पियें.

पांचवां उपाय

मसूड़ों पर कपूर पाउडर या सेंधा नमक लगाएं. यह पायरिया को रोकने में काफी हद तक मदद करता है.

छठा उपाय

मसूड़ों और दांतों पर सरसों तेल, तिल का तेल नारियल का तेल लगाने से बैड बैक्टीरिया को रोका जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Muqabala: क्या Places of Worship Act संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है? जिसके चलते मचा है बवाल
Topics mentioned in this article