सफेद पेठे का जूस आपके शरीर के कोने-कोने से निकाल फेंकेगा फैट

How to make petha juice : पेठे का जूस पीना वेट लॉस जर्नी में अच्छा माना जाता है, इसके जूस को कैसे बनाना है आपको इस आर्टिकल में आज पता चल जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वहीं, यह जूस मिर्गी और Nervous system से जुड़ी परेशानियों को ठीक करने में सहयोग करते हैं.

Fat burn tips : वजन कम करने के लिए लोग तरह-तरह की डाइट प्लान फॉलो करते हैं जिसमें से एक है पेठे का जूस. असल में पेठे में वॉटर कंटेंट ज्यादा होता है, कैलोरी कम और फाइबर (fibre) भरपूर मात्रा में होता है. इसको पीने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है. इससे आप ओवर ईटिंग (over eating) से बच जाते हैं. इसलिए इसका जूस पीना वेट लॉस जर्नी में अच्छा माना जाता है. इसके जूस को कैसे बनाना है आपको इस आर्टिकल में आज पता चल जाएगा. 

पेठे का जूस कैसे बनाएं

  • सबसे पहले आपको पेठे को छीलना है, फिर बीच से काटकर उनके बीज को निकाल लेना है. इसके बाद पेठे के टुकड़े टुकड़े करके मिक्सी जार में डालें और साथ में एक गिलास पानी भी. इसके बाद मिक्सी चलाकर अच्छे से पीस लीजिए, फिर एक गिलास में जूस को निकाल लीजिए. अब आप इस जूस को सिप सिप करके पीना शुरू कर दीजिए. आप जूस में काली मिर्च, काला नमक और नींबू भी मिला सकते हैं, इससे जूस में स्वाद आएगा. 

हाथ पैर और आंख कमजोर होने से पहले इन 3 जगहों की सैर जरूर कर आइए, यकीन मानिए देखते रह जाएंगे नजारे

पेठे के जूस के अन्य फायदे

  • इस जूस के पीने से ना सिर्फ आपका वजन घटेगा बल्कि दिल के लिए भी लाभकारी साबित होगा. इससे खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम करने में मदद मिलेगी. यह जूस लिवर के रोग को ठीक करने में भी मदद करेगा. इस जूस में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जो लिवर की बीमारी में रामबाण इलाज है.

  • वहीं, यह जूस मिर्गी और नर्वस सिस्टम से जुड़ी परेशानियों को ठीक करने में सहयोग करते हैं. इसमें पाए जाने वाले ग्लाइकोसाइड, फेनोलिक्स और स्टेरॉल्स जैसे कई बायो एक्टिव कंपाउंड होते हैं जो इन बीमारियों में लाभकरी हैं. मसल्स पेन में भी यह जूस फायदेमंद होता है. इससे अकड़न और अनिद्रा की भी परेशानी से निजात मिलता है. यह सर्दी जुकाम में भी फायदेमंद साबित होता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

न्यूली एंगेज्ड परिणीति चोपड़ा ने मुंबई लौटने पर प्रशंसकों का किया अभिवादन

Featured Video Of The Day
Jodhpur News: Seema Haider के बाद अब Pakistani Meena बनी हिंदुस्तान की बहू | Latest News
Topics mentioned in this article