Promise Day 2024 Wishes: कुछ इस अंदाज में कीजिए साथ निभाने का वादा, चेहरे पर खिलेगी मुस्कान और दिल में उतर जाएगा प्यार

Promise Day Messages: यहां ऐसे कुछ खास मैसेजेस दिए गए हैं जिन्हें अपने पार्टनर को भेजकर आप भी अपने दिल का हाल कह सकते हैं और प्यार का कभी ना टूटने वाला वादा कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Promise Day Wishes: एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा कर दीजिए इस तरह. 

Promise Day 2024: वैलेंटाइन वीक का आज पांचवा दिन है. हर साल 11 फरवरी के दिन प्रोमिस डे यानी वादा करने का दिन मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे से अपने प्यार को निभाने का, हर मुश्किल घड़ी में साथ देने और साथ खड़े रहने का, इस प्यार को कायम रखने का और कभी हार ना मानने का वादा (Promise) करते हैं. आज का दिन इसीलिए बेहद खास और प्यार की जंग में एक जरूरी पड़ाव की तरह देखा जाता है. अगर आप भी अपने पार्टनर से कोई खास वादा करना चाहते हैं लेकिन अपने दिल की बात कहने से झिझक रहे हैं या समझ नहीं पा रहे कि यह कैसे होगा, तो यहां आपकी इस मुश्किल का हल यहां हैं. यहां कुछ ऐसे प्रोमिस डे के विशेज और मैसेजेस (Promise Day Messages) दिए गए हैं जिन्हें आप अपने पार्टनर को भेजकर अपने दिल का हाल कह सकते हैं. 

Valentine Week 2024: प्यार के इस हफ्ते में कब है Rose Day, प्रपोज डे और चॉक्लेट डे, देखें पूरी लिस्ट यहां 

प्रोमिस डे के विशेज और मैसेजेस | Promise Day Wishes And Messages 

ये वादा है हमारा,
कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूलकर,
ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा. 

हैप्पी प्रोमिस डे! 

बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपने इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो. 

Advertisement

हैप्पी प्रोमिस डे! 

निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक
वादा है तुझसे, कभी ना छोड़ के जाएंगे
रहेंगे तुम्हारे साथ आखिरी दम तक. 

Advertisement

हैप्पी प्रोमिस डे! 

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा
तू जहां-जहां जाएगी मैं वहां-वहां आऊंगा
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा.

Advertisement

हैप्पी प्रोमिस डे! 

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है
हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, यह वादा है.
हैप्पी प्रोमिस डे! 

Advertisement

आंख खुले तो चहेरा मेरे यार का हो,
आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो,
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में बस इतना वादा कर दो,
हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो.
हैप्पी प्रोमिस डे! 

Valentine Week में पार्टनर को देने के लिए परफेक्ट हैं ये Gift

Featured Video Of The Day
Top Headlines: BSF Soldiers Returns From Pakistan | Operation Sindoor |PM Modi | India Pakistan News
Topics mentioned in this article