Relationship: निक जोनस (Nick Jonas) को इंडिया के फेवरेट जीजू का टाइटल मिला हुआ है जोकि देखा जाए तो वह डिजर्व भी करते हैं. साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने एकदूसरे से शादी की थी. मेट गाला 2017 में दोनों की मुलाकात हुई थी जिसके बाद डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ा था और इसके बाद प्यार का जो सिलसिला चला वो अबतक कायम है. प्रियंका और निक एकदूसरे से कितना प्यार करते हैं यह इन दोनों की बातों से, हाव-भाव से, एकदूसरे को देखने के तरीके और यहां तक कि जिस तरह वे एकदूसरे का नाम लेते हैं उससे भी पता चलता है. दोनों की एक प्यारी बेटी भी है और शादी के 6 साल बाद भी दोनों की मोहब्बत का रंग हर दिन गहरा रहा है.
इन छोटी-छोटी चीजों से बढ़ता है प्यार
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का प्यार उन दोनों की छोटी-छोटी केयर में भी नजर आता है. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें निक उनके बाल बनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस तरह पत्नी के बाल बनाना सचमुच पति-पत्नी को एकदूसरे की तरफ और ज्यादा अट्रैक्ट करता है. वीडियो में प्रियंका खिलखिलाकर हंसती हुई भी दिख रही हैं. एकदूसरे का इस तरह ख्याल रखना ही इस कपल की हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट (Happy Married Life Secret) है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में जिक्र किया था कि निक और प्रियंका दोनों ही बेहद बिजी रहते हैं. ऐसे में दोनों को एकदूसरे के लिए समय निकालना पड़ता है और दोनों ही कोशिश करते हैं कि काम के अलावा एकदूसरे को जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा समय दे सकें. इसके लिए चाहे एकसाथ वक्त बिताने के लिए दोनों को घंटों की फ्लाइट से सफर करके दुनिया के दूसरे कोने तक ही क्यों ना जाना पड़े.
- निक और प्रियंका की प्रेम कहानी (Priyanka Nick Love Story) और दोनों के एकदूसरे के लिए अनकंडीशनल लव से बहुत कुछ सीखा जा सकता है. कपल एकदूसरे के शांत स्वभाव से तो प्यार करते ही हैं लेकिन एकदूसरे की क्रेजीनेस को मैच करना या उस क्रेजीनेस में पार्टनर को कंफर्टेबल महसूस करवाना भी जरूरी है.
- एकसाथ यादें बनाना जरूरी है. चाहे यादें किसी पार्टी में जाने की हों या फिर साथ बैठकर शांत रहने की. एकदूसरे का साथ हो तो हर याद अच्छी हो जाती है.
- निक और प्रियंका एकदूसरे के सबसे बड़े चियरलीडर हैं और कपल को इस तरह का ही होना चाहिए. एकदूसरे की कामयाबी पर सबसे तेज ताली अपने पार्टनर की हो तो मन खुश ही नहीं रहता बल्कि गर्व से भर जाता है.
- चाहे सालगिरह हो या फिर एकदूसरे का बर्थडे, कपल का एकदूसरे के साथ इन खास दिनों को मनाना और एकदूसरे को सेलिब्रेट करना रिश्ते को गहरा करता है.
- एकसाथ रोमांस (Romance) ही नहीं बल्कि रोमांच का मजा लेना भी जरूरी है. आप एकसाथ अलग-अलग एडवेंचर को एक्सपीरियंस कर सकते हैं.