Priyanka Chahar का यह अंदाज आपके भी उड़ा देगा होश, यहां देखिए एक्ट्रेस के सबसे स्टाइलिश Looks

Priyanka Chahar Looks: अपने फैशन और स्टाइल से प्रियंका चाहर किसी तरह से समझौता नहीं करती हैं. ऐसे ही प्रियंका के कुछ कमाल के लुक्स यहां दिए गए हैं. आप भी इन फैशनेबल लुक्स को देखकर कहेंगे वाह! 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Priyanka Chahar Latest Photos: प्रियंका चाहर के ये लुक्स हैं सबसे खास. 

Celebrity Fashion: एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. प्रिंयका अपनी एक से बढ़कर एक फोटो भी इंस्टाग्राम (Priyanka Chahar Instagram) पर खूब पोस्ट करती हैं. कभी प्रियंका स्टाइलिश ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी एथनिक लुक्स में फोटो शेयर करती हैं. प्रियंका चाहर (Priyanka Chahar) के ऐसे ही कुछ स्टाइलिश और बिंदास लुक्स यहां दिए जा रहे हैं. इन लुक्स में प्रियंका के आउटफिट से लेकर उनका मेकअप, हेयर और एक्सेसरीज भी परफेक्ट हैं.

Shefali Jariwala के ये लुक हमेशा रहेंगे सदाबहार, 6 वाला तो लड़‍क‍ियों के बीच हो गया था वायरल

प्रियंका चाहर के बेस्ट लुक्स | Best Looks Of Priyanka Chahar 

प्रियंका चाहर ने हाल ही में इस मोनोकनी में फोटो शेयर की थी. प्रियंका की इस कलरफुल बिकिनी सेट की डीप प्लंजिंग नेकलाइन है. कटआउट्स वाली इस मोनोकनी के फुल स्लीव्स हैं और हाई वेस्ट डिजाइन है. एक्सेसरीज में प्रियंका ने पिंक सनग्लासेस लगाएं हैं और गले में लेयर्ड नेकलेस कैरी किया है. 

Advertisement

प्रियंका का यह वाइट बिकिनी (Bikini) सेट वेकेशंस के लिए परफेक्ट है. प्रियंका ने हाल्टर नेक की बिकिनी के साथ हाई वेस्ट बिकिनी और वाइट सारंग कैरी किया है. कानों में लंबे इयरिंग्स और हाथों में ब्रेस्लेट्स प्रियंका के लुक में चार चांद लगा रहे हैं. किसी पूल पार्टी या रिजॉर्ट के लिए प्रियंका का यह लुक एकदम परफेक्ट है. 

Advertisement
Advertisement

समुद्र किनारे बीच (Beach) पर बिकिनी ही नहीं बल्कि बिकिनी का पूरा सेट भी स्टाइलिश लगता है. अपनी ऐसी ही एक फोटो में प्रियंका ब्लैक एडं वाइट ओवरऑल्स में नजर आ रही हैं. प्रियंका के इस डीप नेकलाइन वाले ओवरऑल्स पर हाई स्लिट कट लगा हुआ है. ब्लैक सनकग्लासेस और ब्रेसलेट्स के साथ ही प्रियंका ने जूट का हैंडबैग भी कैरी किया है. 

Advertisement

स्पेन की गलियों में घूमते हुए प्रियंका चाहर इस को-ओर्ड सेट में नजर आई थीं. इस येलो कलर के को-ओर्ड सेट में पैंट्स और फ्रंट डिजाइन वाला वेस्ट टॉप है. इयरिंग्स, नेक चेन, ब्रेसलेट्स, सनग्लासेस और हैट के साथ प्रिंयका ने इस पूरे लुक को स्टाइल किया है. 

प्रियंका की यह रेड ड्रेस पार्टी परफेक्ट है. फ्रंट कट वाली इस साटिन रेड ड्रेस के साथ प्रियंका ने बालों को पीछे बो क्लिप से बांधा है. मेकअप को प्रियंका ने बोल्ड और शिम्मरी रखा है और एक्सेसरीज को मिनिमल रखा है. 

Featured Video Of The Day
Raj Thackeray-Uddhav Thackeray Rally: उद्धव-राज साथ आ गए, लेकिन आगे क्या | Maharashtra Politics