दही के साथ तैयार करें 5 आसान DIY हेयर मास्क, जिससे बाल बनेंगे सॉफ्ट और चमकदार

Curd may just be your new favourite haircare routine buddy for years to come

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दही से आपके बाल होंगे सॉफ्ट और शाइनी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Curd is a beneficial natural conditioner for the hair
Curd gives your hair the shine and lustre it lacks
No more salon visits with your haircare on point with homemade curd

कई बार खाने में स्वाद के लिए हम दही का इस्तेमाल करते हैं. दही में कई तरह के गुणकारी तत्व होते हैं जो हमारी हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं, वहीं दही केवल खाने में ही नहीं ब्यूटी प्रॉब्लम्स के निपटारे के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. केमिकल युक्त फैशनेबल ब्यूटी प्रोडक्ट या फैंसी स्किनकेयर रूटीन का पालन करने से बेहतर है कुछ नेचुरल ब्यूटी टिप्स ट्राई करना. दही कहीं भी आसानी से मिल जाता है साथ ही यह सस्ता भी होता है. अपने बालों की देखभाल के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. दही का यूज़ करने से आपके बाल मुलायम, चमकदार और स्वस्थ हो जाएंगे. दही युक्त हेयर मास्क के साथ आप घर बैठे अपने डैमेज बालों को रिपेयर कर सकते हैं. 

दही के साथ घर पर तैयार करें 5 आसान DIY हेयर मास्क

1. दही और अंडे का हेयर मास्क

सामग्री:

1 अंडा

2 बड़ा चम्मच दही

विधि:

2 बड़े चम्मच दही के साथ एक पूरे अंडे को फेंट लें. इस मास्क को जड़ों से लेकर बालों तक लगाएं. इसे 20-30 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद इसे एक माइल्ड शैम्पू से धो लें. बेहतर परिणाम के लिए इस हेयर मास्क को हफ्ते में दो बार ज़रूर लगाएं.

2. दही और शहद का हेयर मास्क

सामग्री:

1/2 कप दही

2 चम्मच शहद

विधि:

दोनों सामग्रियों को एक कटोरे में अच्छी तरह से मिला लें और स्कैल्प से लेकर बालों तक मालिश करें. इसके बाद मास्क को 20 मिनट के लिए छोड़ दें. 20 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह शैम्पू से धो लें.

Advertisement

दही में बायोटिन जैसे प्राकृतिक प्रोटीन होते हैं जो बालों की देखभाल के लिए फायदेमंद होते हैं.
फोटो क्रेडिट: Unsplash

Advertisement

3. दही और नारियल का तेल हेयर मास्क

सामग्री:

1/2 कप दही

2-3 बड़े चम्मच नारियल का तेल

विधि:

दोनों सामग्रियों को एक कटोरे में मिलाएं और इसे शाफ्ट से लेकर बालों की टिप तक लगाएं. 15-20 मिनट के लिए मास्क को लगा रहने दें और फिर हमेशा की तरह इसे शैम्पू से धो लें.

Advertisement

4. दही और नींबू हेयर मास्क

सामग्री:

1 कप दही

2 बड़े चम्मच नींबू का रस

विधि:

एक बाउल में सामग्री को अच्छी तरह मिला लें. मास्क को अपने स्कैल्प पर लगाएं और अच्छे से मसाज करें. अपने बालों को शावर कैप से ढक लें और 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धोएं और इसे हफ्ते में दो बार ज़रूर अप्लाई करें.

Advertisement

5. दही और एलोवेरा हेयर मास्क

सामग्री:

1/2 कप दही

4-5 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

विधि:

एक बाउल में सामग्री को अच्छी तरह मिला लें. इसके बाद मास्क को बालों में लगाएं. अपने बालों को 25 मिनट के लिए शॉवर कैप से ढक लें. इसके बाद बालों को हमेशा की तरह शैम्पू से धो लें. बेहतर परिणामों के लिए, अपने बालों को धोने से पहले गर्म तौलिये से कुछ देर बांधे रखें. 

हम सभी को आसान हेयर केयर रूटीन पसंद है, जिसे घर पर आसानी से अप्लाई किया जा सके और जिसका परिणाम भी बेहतर हो.

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Special Briefing: हमारे किसी Air Base को कोई नुकसान नहीं...Colonel Sofiya Qureshi
Topics mentioned in this article