सोहेल खान की ईद पार्टी में प्रीति जिंटा लग रही थीं सबसे स्टाइलिश, यहां देखिए उनका एथनिक लुक

ईद पार्टी में प्रीति अपने पति जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) के साथ पहुंची थीं. ईद पार्टी के लिए प्रीति जिंटा ने काले रंग की एथनिक चुनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Preity Zinta stylish look : प्रीति ने काले रंग का शरारा पहना था. जिसके साथ उन्होंने काले रंग का मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया था.

Eid-ul-Fitr 2024 Bollywood party look : एक्टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान की ईद पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गद कलाकारों ने शिरकत की. इस दौरान सेलिब्रिटीज के ईद लुक ने फैंस को बहुत इंप्रेस किया, लेकिन सबसे ज्यादा जिसने अपनी तरफ ध्यान खींचा, वो थीं डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा. ईद पार्टी में प्रीति अपने पति जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) के साथ पहुंची थीं. पार्टी के लिए प्रीति जिंटा ने काले रंग की एथनिक चुनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं. 

प्रीति ने काले रंग का शरारा पहना था, जिसके साथ उन्होंने काले रंग का मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया था. इसके साथ उन्होंने कानों में हैवी चांद बाली पहनी थी, जबकि बालों को खुला रखा था. वहीं, पति जीन ने काले रंग की शर्ट और पैंट पहनी थीं. दोनों अपने ईद लुक में एक दूसरे को जबरदस्त कॉम्प्लीमेंट दे रहे थे. कपल्स के एथनिक लुक को देखकर हर किसी की निगाहें इनपर टिक जा रही थीं. 

अदरक का 1 टुकड़ा गंदे बेसिन और फर्श को एक मिनट कर देगा साफ, बस ऐसे करना है इस्तेमाल

Advertisement

आपको बता दें कि प्रिती जिंटा हमेशा ही अपने फेस्टिव लुक से फैंस को इंप्रेस करते आ रही हैं. इससे पहले उन्होंने दीपावली के मौके पर नीले रंग का अनारकली सूट पहनकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.आपको बता दें कि उनका खूबसूरत नीला मखमली अनारकली सूट हेवी-ड्यूटी कढ़ाई पैटर्न वाला था. उन्होंने इस लुक को मैचिंग दुपट्टे और कॉन्ट्रास्टिंग पोटली के साथ पेयर किया था. वहीं, एक्सेसरीज में उन्होंने झुमके कैरी किया था, जो उनको एक परफेक्ट
लुक दे रहा था.

Advertisement

Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India

Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'Jaya Amitabh Bachchan' कहने पर फ‍िर भड़कीं Jaya Bachchan | Rajya Sabha
Topics mentioned in this article