होली खेलने से पहले जरूर फॉलो करें ये स्किन और हेयर केयर रूटीन, बाल और चेहरे की चमक रहेगी बरकरार

Holi celebration tips : हम यहां पर होली से पहले स्किन और हेयर केयर के कुछ आसान और प्रभावी टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फ़ॉलो करने से होली का मजा आपका दोगुना हो सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
होली खेलने से पहले आपको अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर अच्छे तरीके से अप्लाई कर लेना चाहिए.

Holi skin and hair care : क्या आप होली में रंग खेलने के लिए तैयार हैं, तो फिर यह मत भूलिए कि रंगों का यह त्योहार आपके स्किन और हेयर पर भारी पड़ सकता है. क्योंकि होली के ज़्यादातर रंग केमिकल वाले होते हैं, जो आपके बाल और स्किन को डैमेज कर सकते हैं. लेकिन सही होली ब्यूटी टिप्स के साथ, आप होली की मस्ती से समझौता किए बिना अपने बाल और चेहरे की सुरक्षा कर सकते हैं. हम यहां पर होली से पहले स्किन और हेयर केयर के कुछ आसान और प्रभावी टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से होली का मजा दोगुना हो सकता है. 

सुबह खाली पेट इन 2 हरी पत्तियों का जूस पीना कर दीजिए शुरु, मिलेंगे 4 जबरदस्त फायदे

कैसे करें होली में स्किन और हेयर केयर - How to take care of your skin and hair during Holi

care before holi
  • अपने बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए, होली से एक सप्ताह पहले दोमुंहे बालों को काट लें और उन्हें ट्रिम करवा लें.
  • होली खेलने से पहले आप बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक नारियल या जैतून के तेल से मालिश करें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि होली 2025 के मजे में आपके बाल खराब न हों.
  • अपने बालों को नुकसान से बचाने का एक और आसान तरीका है, बालों का जूड़ा या फिर चोटी बना लेना. खुले रखने से आपके बाल उलझ सकते हैं और रंग बहुत ज्यादा इकट्ठा हो जाएंगे, जिससे धुलते समय आपके बाल नहीं टूटेंगे. 
  • होली से रंग खेलने के बाद सबसे पहले आप अपने बालों को पानी से साफ कर लीजिए. इसके बाद माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश करिए. इससे आपके बाल रूखे होने से बच जाएंगे. 
स्किन केयर - skin care before holi
  • होली खेलने से पहले आपको अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर अच्छे तरीके से अप्लाई कर लेना चाहिए. इसके अलावा आप अपने हाथ-पैर में नारियल तेल अच्छे से लगा लीजिए.  यह रंगों को त्वचा में घुसने से रोकता है और होली के बाद रंग आसानी से छूट भी जाते हैं. 
  • होली के रंग नुकसान न पहुंचाए, इसके लिए आप सनस्क्रीन भी अप्लाई कर सकते हैं. इससे भी आपकी त्वचा डैमेज नहीं होती. होली खेलने से 30 मिनट पहले सन स्क्रीन लगाएं. 
  • वहीं, आप चेहरे पर किसी तरह का मेकअप न अप्लाई करें. इससे आपकी स्किन खराब हो सकती है. साथ ही चेहरा भी डल हो सकता है. 
  • इसके अलावा आप होली खेलने के बाद स्किन को अच्छे से क्लीन कर लीजिए, ताकि किसी तरह केमिकल आपकी त्वचा को नुकसान न पहुंचाए. वहीं, होली खेलने से पहले अपनी बॉडी को हाइड्रेट जरूर रखिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Balochistan में अगवा ट्रेन छुड़ा ली गई: पाकिस्तान सेना के सूत्रों का दावा
Topics mentioned in this article