Potato skin care : जब नैचुरल स्किन केयर (How to care skin) की बात आती है, तो आलू इसमें आपकी पूरी मदद करता है. आलू में त्वचा की देखभाल के लिए असंख्य लाभ हैं, काले धब्बों को हल्का करने से लेकर सूजन को शांत करने तक. इस लेख में, हम विभिन्न तरीकों का पता लगाएंगे कि आप अपनी सुंदरता को बढ़ाने और चमकदार, दमकती त्वचा पाने के लिए आलू का यूज कैसे कर सकते हैं, तो बिना देर किए जानते हैं...
चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए क्या आप भी करती हैं Ice Facial, तो जान लीजिए इसके साइडइफेक्ट
आलू स्किन केयर में कैसे करें यूज
दही और आलूदही (curd) और आलू (potato) का फेस पैक बनाकर आप चेहरे को निखार सकती हैं. इसके लिए आपको आलू की स्लाइस करके मिक्सर में पीस लेना है, फिर उसमें एक चुटकी हल्दी और दो चम्मच दही मिलाना है. अब इसे फेस पर अप्लाई कर लीजिए. 10 से 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद एलोवेरा (Aloe Vera gel) जैल लगा लीजिए.
चावल (rice) और आलू (potato) का भी आप फेस पैक (face pack) बना सकते हैं. इसके लिए आपको दो बड़े स्लाइस लेने हैं आलू के और दो चम्मच भीगे हुए चावल को मिक्सर में पीस लेना है. अब इसको एक बाउल में निकालकर ब्रश की मदद से फेस पर लगा लेना है. फिर 15 मिनट बाद चेहरे को साफ करना है.
एलोवेरा और आलूएलोवेरा जैल (Aloe Vera gel) और आलू (potato) का भी इस्तेमाल आप चेहरे को निखारने में कर सकते हैं. बस आपको आलू की स्लाइस को पीसना है मिक्सर में फिर उसमें एलोवेरा जैल मिलाकर फेस पर लगा लेना है. ये सारी होम रेमेडी आपके फेस पर जमी गंदगी, डेड स्किन सेल्स (Dead skin cells) को निकालकर आपके चेहरे को नयापन देंगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Sawan 2024 Date: इस शुभ योग में होगी सावन की शुरुआत, पंडित से जानें सही तिथि