Pooja Hegde का कलरफुल ड्रेस मानसून स्टाइल के लिए है परफेक्ट, बस इस तरह करना होगा आपको कैरी

Mansoon dress : बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने हाल ही में बहुत ही खूबसूरत ड्रेस पहनी है. जिसको देख आपका भी मन इस मानसून वैसे ही स्टाइल करने का करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Bollywood fashion : पूजा हेगड़े की कलरफुल ड्रेस मानसून सीजन के लिए अच्छी है.

Celebrity fashion : गर्मी, ठंडी और बरसात हर मौसम में कपड़े पहनने का तरीका होता है. जैसे गर्मी के मौसम में लोग हल्के रंग और कॉटन के कपड़े पहनते हैं तो ठंडी में मोटे वूलेन के जबकि मानसून में गहरे रंग के पोशाक पहनते हैं ताकि बारिश और कीचड़ से उनके कपड़े खराब न हों. लेकिन फैशन के मामले में कोई भी मौसम हो लड़कियां कोताही नहीं बरतती हैं. खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए वह कपड़ों के साथ प्रयोग करती रहती हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े की कलरफुल क्वर्की ड्रेस इस बात का गवाह हैं. 

एक्ट्रेस पूजा अपने फैशन सेंस से लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर ही देते हैं. उनकी कलरफुल और क्वर्की कॉर्सेट टॉप और स्कर्ट मानसून की शुरूआत के लिए परफेक्ट हैं. वहीं इस ड्रेस के साथ उनके वेवी हेयर सुंदरता को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस मानसून खुद को ग्लैमरस दिखाने के लिए इसे पहनना अच्छा आइडिया हो सकता है.

वहीं पूजा हेगड़े की स्ट्रिप शिमर गोल्डन ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट लुक है. वहीं इसके साथ डियू मेकअप उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है. इस ड्रेस को आप नाइट पार्टी में पहनेंगी तो सबकी नजरें बस आप पर ही होंगी.

Advertisement

इनकी डेनिम ड्रेस समर लुक के लिए बेस्ट है. जिसकी नेकलाइन को स्कूप टच दिया गया है जो उनकी टोंड बॉडी पर सूट कर रहा है. साथ में उनका मिनिमल मेकअप और डेंटी ज्वेलरी उन्हें और स्टाइलिश बना रहा है. तो क्यों न आप इस समर वेकेशन का मजा इस स्टाइल कंफर्ट डेनिम के साथ उठाएं.

Advertisement


पूजा हेगड़े की ब्राइट ग्रीन मिडी में स्टाइलिश डीवा लग रही हैं. इस ड्रेस की कॉलर वाली नेकलाइन और फुल आस्तीन इसको स्टाइलिश बनाने का काम कर रही है. इसके साथ मिनिमल ग्लैम मेकअप उनको एक गॉर्जियस दिखाने का काम कर रहा था. यह ड्रेस भी नाइट पार्टी के लिहाज से बेस्ट होगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम


 

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article