इस व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लू जींस में पूजा हेगड़े के अमेजिंग लुक पर फिदा हुए फैंस

पूजा हेगड़े ट्राइड-एंड-टेस्टेड व्हाइट और ब्लू आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पूजा हेगड़े का स्टाइलिश लुक

पूजा हेगड़े जब भी शहर में दिखती हैं, तो हमेशा एक अलग ही स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आती हैं, वहीं वह पापराज़ी के लिए खुशी-खुशी फोटो खिंचवाती भी नज़र आती हैं. उनके फैंस उनके स्टाइल और फैशन के दीवाने हैं, वह जब भी किसी स्टाइलिश आउटफिट में दिखती हैं, तो सुर्खियां बटोरती हैं. वहीं इस बार भी पूजा हेगड़े ने अपने स्टाइल से अपने फैंस को दीवाना बना लिया. इस वीक के एन्ड में, एक्ट्रेस को शहर में देखा गया और उन्होंने ब्लू जींस और व्हाइट क्रॉप टॉप पहना था. हालांकि ये आउटफिट काफी नार्मल था, लेकिन फिर भी पूजा हेगड़े इस आउटफिट को पहन कर काफी गॉर्जियस लग रही थीं. उन्होंने इस नार्मल से आउटफिट को भी स्टाइलिश बना दिया था. जो उन पर काफी अट्रैक्टिव लग रहा था. 

पूजा हेगड़े शहर में नज़र आईं 

पूजा हेगड़े अपने नाइट आउट पर पपराज़ी के लिए खुशी-खुशी पोज देती नज़र आईं. इस फुल स्लीव व्हाइट क्रॉप टॉप में डीप नेकलाइन थी, वहीं ब्लू जींस को पूजा ने बॉटम वियर के लिए चूज़ किया. ये फ्लेयर्ड फिट जींस डार्क शेड की थी जिस पर पॉकेट डिटेलिंग थी. क्रॉप टॉप और हाई वैस्ट जींस पूजा हेगड़े पर स्टनिंग लग रही थी. 

इस आउटफिट और अपने लुक को ओर भी स्टाइलिश बनाने के लिए, उन्होंने इस आउटफिट के साथ सिल्वर हील्स और सिल्वर चोकर नेकलेस कैरी किया, साथ ही अपनी उंगलियों के चारों ओर कई रिंग्स के साथ अपनी एक्सेसरीज कम्पलीट की. ब्राउन कर्ल बालों को खुला छोड़ते हुए, उन्होंने ब्रोंज आई मेकअप से अपनी आईज को डिफाइन किया. पूजा हेगड़े ने मिनिमल मेकअप लुक के साथ ग्लॉसी न्यूड लिप्स चूज़ किया. आउटफिट से लेकर मेकअप तक, उनकी हर एक चीज़ परफेक्ट और क्लासी थी. इस लुक में भी वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Stock Market News: सोमवार को लुढ़कने के बाद कैसे मंगलवार को मार्केट फिर से पटरी पर आ गया ?
Topics mentioned in this article