सफेद दांतों में जमने लगी है पीली परत तो आजमाएं ये घरेलू पेस्ट, मोतियों की तरह चमक उठेंगे Teeth

Home remedy : यहां पर बताए जा रहे घरेलू पेस्ट को अप्लाई करना शुरू कर दीजिए ,फिर देखिए 1 महीने के भीतर आपके दांत मोतियों की तरह चमकने शुरू हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Coconut oil benefits : दांत बहुत ज्यादा पीले हो रहे हैं तो फिर आप नारियल तेल दांतो में कुछ देर लगाकर रखें.

Teeth Whitening tips : अगर आपके दांतों पर कुछ दीनों से पीली परत जमने लगी है तो फिर आपको शुरूआत में ही इसका इलाज कर लेना चाहिए. नहीं तो फिर दांतों पर वापस से सफेदी पाने के लिए मोटे पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. यहां पर बताए जा रहे घरेलू पेस्ट को अप्लाई करना शुरू कर दीजिए ,फिर देखिए 1 महीने के भीतर आपके दांत मोतियों की तरह चमकने शुरू हो जाएंगे. तो बिना देर किए जान लेते हैं उन असरदार नुस्खों के बारे में. 

ये हरी पत्तियां आपके बढ़े हुए यूरिक एसिड को झट से करेंगी कंट्रोल, लेकिन रोज होगा इन्हें चबाना

पीले दांत से छुटकारा पाने का घरेलू इलाज

- अगर आपके दांत बहुत ज्यादा पीले हो रहे हैं तो फिर आप नारियल तेल (coconut oil) दांतो में कुछ देर लगाकर रखें. इससे आपको काफी हद तक आराम मिलेगा. आप संतरे के छिलके (orange peel) को भी रात में दांतों पर मलें. इससे आपके मुंह की बदबू गायब होगी और दांत की गंदगी साफ हो जाएगी. 

- आप एक चम्मच नमक में नींबू का रस और सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. अब आप तैयार पेस्ट की मदद से 3 दिन ब्रश करें. इस नुस्खे से काफी हद दांतों पर जमी पीली परत कम होगी.

- वहीं, नीम की दातुन दांतों के पीलेपन को कम करने में बहुत सहायक होती है. आप ब्रश की जगह इससे दांतों को साफ करना शुरू कर दीजिए, फिर देखिए कैसे आपकी ओरल हेल्थ सुधरती है.

- पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए आप स्ट्रॉबेरी और नमक को एक साथ मैश करके ब्रश के सहारे दांतों की सफाई करें इससे दांत सफेद और चमकदार हो जाएंगे.

- वहीं, नीम की दातुन दांतों के पीलेपन को कम करने में बहुत असरदार होती है. आप ब्रश की जगह इससे दांतों को साफ करना शुरू कर दीजिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Parvesh Verma ने Arvind Kejriwal और Bhagwant Maan को भेजा मानहानि नोटिस
Topics mentioned in this article