Personality tips : पैर की दूसरी उंगली बताती है किस स्वाभाव के हैं आप,यहां जानिए आप में क्या हैं खूबियां

समुद्र शास्त्र के अनुसार, उंगलियों की लंबाई और आकार से व्यक्ति के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में बहुत कुछ पता चल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जिन लोगों के पैरों की पहली और दूसरी उंगलियां बराबर होती हैं वे बहुत मेहनती होते हैं .

Personality tips :  किसी व्यक्ति के बातचीत का ढंग उसके स्वभाव के बारे में तो बताता ही है लेकिन, शरीर के कुछ अंग भी होते हैं, जो आपकी पर्सनैलिटी को उजागर करते हैं. शरीर के अंग की बनावट भी आपके बारे में काफी कुछ बता देती है. समुद्र शास्त्र के अनुसार, उंगलियों की लंबाई और आकार से व्यक्ति के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में बहुत कुछ पता चल सकता है. आइए जानते हैं पैर की उंगलियों से आपका व्यक्तित्व.

सक्सेसफुल लोगों की ऐसी होती है डेली लाइफ रूटीन, आप भी कर लीजिए फॉलो, सफलता चूमेगी कदम

उंगलियों से होती है पर्सनैलिटी की पहचान

- जिन लोगों के पैरों की पहली और दूसरी उंगलियां बराबर होती हैं वे बहुत मेहनती होते हैं और अपने दम पर सफलता हासिल करते हैं. उन्हें अपने काम की वजह से खूब पहचान मिलती है. हालांकि, वे अक्सर बहस में फंस जाते हैं.

- वहीं, जिन लोगों के पैरों की सभी उंगलियां एक जैसी होती हैं और अंगूठा लंबा होता है, ऐसे लोग शोध कार्य में अच्छा करते हैं. साथ ही ये मधुरभाषी होते हैं.जिन लोगों के पैरों की उंगलियां लंबी और ऊपर से गोल होती हैं, ऐसे लोग पैसों के मामले में बहुत अच्छे होते हैं.

नाक से भी होती है पहचान

- लंबी नाक (long nose) वाले बहुत मेहनती होते हैं. ये बहुत जल्दी कीसी के बातों में नहीं आते हैं. इमोशनल जल्दी नहीं होते हैं. यह बहुत ही प्रोफेशनल होते हैं. काम को हमेशा पहले रखते हैं. 

- वहीं, जिनकी नाक दबी होती है वो बहुत ही सेंसिटिव होते हैं. साथ ही ईमानदार होते हैं. ये अपने काम में जरा सी भी कोताही नहीं बरतते हैं. ये लोग बहुत विचारशील होते हैं. 

- अगर आपकी नाक सीधी (straight nose) है तो मतलब आप एक आकर्षक व्यक्ति हैं. आपके अंदर सहनशीलता, करुणा, धैर्य, ईमानदारी जैसे गुण हैं. आप अपने लोगों के साथ हमेशा खड़े रहते हैं. इसके अलावा आप एक मिलनसार व्यक्ति हैं. अगर आपसे किसी ने कोई बात राज की बताई है तो उसे सीक्रेट रखते हैं. लेकिन आप लोगों पर जल्दी भरोसा नहीं करते हैं. आप सीधी बात करने में विश्वास करते हैं. इस नाक वाले कलात्मक क्षेत्रों में ज्यादा रुचि रखते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?
Topics mentioned in this article