Grey hair : सफेद हो रहे बालों को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है, आसान घरेलू नुस्खों से मिनटों में हो जाएंगे काले

Home remedies for grey hair : सफेद बालों को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है, अब से इन घरेलू नुस्खों को अपना लीजिए और काले बालों का सपना पूरा कीजिए.

Advertisement
Read Time: 10 mins
C

Grey hair treatment : बालों का सफेद (grey hair) पड़ना बहुत आम बात हो चुकी है. अब तो कम उम्र में लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं. यह समस्या पुरुष और महिला दोनों की है. ऐसे में वह केमिकल युक्त डाई (hair dye) और हेयर कलर (hair color) का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनके बाल काले होने के बजाए और खराब ही होने लगते हैं, जबकि कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से आप सफेद पड़ गए बालों को काला कर सकते हैं, चलिए जानते हैं कैसे. 

बाल काला करने के घरेलू उपाय | Home remedies for grey hair 

आंवला और नारियल तेल 

आंवले और नारियल तेल के इस्तेमाल से सफेद बालों को काला किया जा सकता है. 3 चम्मच नारियल तेल में 2 चम्मच आंवला पाउडर डालकर एक पैन में गर्म कर लें. फिर ठंडा करके बालों में लगाकर अच्छे से मसाज दें. फिर 15-20 मिनट बाद धो लें. 

कलौंजी और ऑलिव ऑयल

1 बड़े चम्मच कलौंजी में 1 चम्मच ऑलिव तेल मिला लें. अब इससे बालों की जड़ों में मालिश करें, फिर 1 घंटे बाद शैंपू कर लें. सप्ताह में एक बार ऐसा करने से आपको फर्क नजर आने लगेगा.

मेहंदी और नारियल तेल 

4 चम्मच नारियल तेल को उबाल लें और इसमें  मेहंदी की पत्तियां डाल दें. जब तेल में मेहंदी का रंग आने लगे तो इसे गैस से उतारें और गुनगुना होने पर बालों में लगाएं और मालिश करें. फिर एक घंटे बाद शैंपू कर लें.

करी पत्ता 

करी पत्ते में बायो-एक्टिव तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को भरपूर पोषण देते हैं. ऐसे में इसका लेप बालों में लगाने से ग्रे हेयर से राहत मिलती है. इसके अलावा आप हर सप्ताह करी पत्ते को तेल में डालकर भी लगा सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

रणबीर कपूर और अभिषेक बच्‍चन सहित कई बॉलीवुड सितारे एयरपोर्ट पर आए नजर 

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Resignation: कल इस्तीफा देंगे Kejriwal, सुबह विधायक दल की बैठक में लगेगी नए CM पर मुहर
Topics mentioned in this article