क्या आपको पीरियड में होता है बहुत ज्यादा दर्द तो पिएं न्यूट्रिशनिस्ट का बताया यह होममेड जूस, मिलेगी राहत

पीरियड के दौरान हमारा शरीर हाइबरनेशन मूड में होता है. इस दौरान बॉडी में हॉर्मोन्स का लेवल बहुत लो होता है. इसलिए आप पीरियड में फीजिकल वर्क जबरदस्ती ना करें. इस दौरान जितना हो आप आराम करें. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
 दूध और शहद के सेवन से पीरियड्स में होने वाले क्रैंप्स और पेट दर्द से काफी हद तक राहत मिलती है.

Home made remedy in period pain : पीरियड्स से पहले और उसके दौरान कई लोगों को पेट में असहनीय दर्द होती है. जबकि कुछ लोगों को केवल हल्की ऐंठन का अनुभव होता है. इससे निजात पाने के लिए कुछ लोग दवाईयों का सेवन करते हैं. जबकि कुछ घरेलू उपाय अपनाते हैं. हम आपको एक ऐसे ही नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं, जिसे न्यूट्रिशनिस्ट दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. तो बिना देर किए आइए जानते हैं. 

पीरियड पेन के लिए होममेड जूस

  • 2-3 कच्चे चुकंदर
  • 2 गाजर
  • 1 इंच अदरक
  • 1/2 नींबू

अब आप इन सारी समाग्रियों को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लीजिए. फिर इसको गिलास में निकाल लीजिए औऱ सिप-सिप करके पी लीजिए. 

Advertisement

चुकंदर आयरन का एक बेहतरीन स्रोत है, जो मासिक धर्म के दौरान आपके शरीर से तेजी से खत्म हो जाता है और गाजर का जूस बीटा-कैरोटीन से भरपूर होता है जो विटामिन ए में बदल जाता है और इस दौरान रक्त प्रवाह को कम करने में मदद करता है.

Advertisement

यह नुस्खे भी कर सकती हैं ट्राई

 दूध और शहद के सेवन से पीरियड्स में होने वाले क्रैंप्स और पेट दर्द से काफी हद तक राहत मिलती है. लेकिन ध्यान रखें दूध गुनगुना हो. इसे पीने से चेहरे पर निखार भी आता है.

आप एक गिलास पानी में 01 चम्मच अजवाइन, 01 चम्मच सौंफ, और आधा कटा अदरक डालकर अच्छे से उबाल लीजिए. फिर आप सिप-सिप करके इस पानी को पी लीजिए. यह नुस्खा आपको इंस्टेंट पीरियड पेन से राहत देगा. 

Advertisement

आप एक गिलास पानी में 01 चम्मच अजवाइन, 01 चम्मच सौंफ, और आधा कटा अदरक डालकर अच्छे से उबाल लीजिए. फिर आप सिप-सिप करके इस पानी को पी लीजिए. यह नुस्खा आपको इंस्टेंट पीरियड पेन से राहत देगा. 

Advertisement

पीरियड में रखें इन बातों का ध्यान

पीरियड के दौरान हमारा शरीर हाइबरनेशन मूड में होता है. इस दौरान बॉडी में हॉर्मोन्स का लेवल बहुत लो होता है. इसलिए आप पीरियड में फीजिकल वर्क जबरदस्ती ना करें. इस दौरान जितना हो आप आराम करें. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: डल झील में क्या देखा, जो CM Omar Abdullah का दिल टूट गया?
Topics mentioned in this article