विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2020

मां को इम्‍प्रेस करने के लिए लोग शेयर कर रहे ऐसी Photos, मिलेगी चप्‍पल या...

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते लोग अपने घरों में बंद हैं और ऐसे में वे अपनी मांओं को इम्‍प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं.

मां को इम्‍प्रेस करने के लिए लोग शेयर कर रहे ऐसी Photos, मिलेगी चप्‍पल या...
मां को इम्‍प्रेस करने के लिए लोग ट्विटर पर तरह-तरह की फोटो शेयर कर रहे हैं
नई दिल्ली:

यह तो हम सभी जानते हैं कि मां को इम्‍प्रेस करना मुश्किल ही नामुमकिन है. वैसे इसमें तो कोई शक नहीं कि हमारी मां हमें बहुत प्‍यार करती है, लेकिन उनकी पारखी नजरों से कुछ छिप नहीं सकता. फिर चाहे आप कितनी ही अच्‍छी सब्‍जी क्‍यों न बना लें या अपना कमरा और अलमारी कितनी ही मुस्‍तैदी से साफ ही क्‍यों न कर लें, मां उसमें कोई न कोई नुस्‍ख जरूर निकाल लेती है. 

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते लोग अपने घरों में बंद हैं और ऐसे में वे अपनी मांओं को इम्‍प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में लोग ट्टिवर पर फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिख रहे हैं, "इसे अपनी मां को दिखाओ." दरअसल, लोग हर उस तस्‍वीर को शेयर कर रहे हैं जिसे देखकर उन्‍हें उम्‍मीद है कि मां को वो पसंद आएगी या वो कोई जबरदस्‍त जवाब देंगी. इन फोटोज़ में अच्‍छे नंबर वाली फोटो से लेकर बारीक कटे प्‍याज तक शामिल हैं.

इन तस्‍वीरों पर आप भी जरा गौर फरमाइए: 

1.

2.

3.

4.

कुछ ट्विटर यूजर्स ने ऐसी भी तस्‍वीरें शेयर की, जिन्‍हें देखकर उन्‍हें यकीन है कि मां चप्‍पल जरूर फेंकेगी 5.

6.

बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि लॉकडाउन में भी लोग मनोरंजन करने के तरीके ढूंढ ही ले रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: