Pedicure at home : पेडीक्योर कराने की जरूरत नहीं, अब आंवले से पैरों की सुंदरता हो जाएगी दोगुनी, बस लगाना होगा इस तरह

Nail care tips : पार्लर जाकर पेडीक्योर (pedicure) कराने के बारे में सोच रही हैं तो फिर आपको बता दें कि पैसे खर्च करने की जरूरत बिल्कुल नहीं है क्योंकि आप घर पर आंवले से भी अपने पैर को निखार सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आंवले में Vitamin c की मात्रा अधिक होती है जो स्किन के लिए बहुत अच्छे होते हैं.

Pedicure at home : अगर आपके नाखूनों की चमक (nail shining) कम हो गई है वो बेजान, खुरदुरे हो गए हैं और आप पार्लर जाकर पेडीक्योर (pedicure) कराने के बारे में सोच रही हैं तो फिर आपको बता दें कि पैसे खर्च करने की जरूरत बिल्कुल नहीं है क्योंकि आप घर पर आंवले (gooseberry pedicure) से भी अपने पैर को निखार सकती हैं. अब आप सोच रही होंगी कैसे तो आज हम आपको इस लेख में घर पर आंवले से पेडीक्योर कैसे करेंगे उसके बारे में बताने वाले हैं.

क्या आप फिट रहने के लिए रनिंग की शुरूआत करने जा रहे हैं, तो यहां जानिए पहले दिन कितनी दूरी और मिनट की दौड़ लगानी चाहिए

Photo Credit: istock

आंवले से पेडीक्योर कैसे करें | amla pedicure at home

- इसको बनाने के लिए आपको गुलाब जल (rose water) आंवला (gooseberry) और कॉटन (cotton) चाहिए. अब आप सबसे पहले नेल रिमूवर की मदद से नेलपेंट को साफ कर लीजिए. इसके बाद हल्के गुनगुने पानी में करीब 5 मिनट तक नाखूनों को भिगोकर रखिए. इससे नाखून मुलायम हो जाएंगे.

- अब आप 3 से 4 आंवले को लेकर मिक्सी में अच्छे से पीस लीजिए और आप चाहें तो उसमें विटामिन ई (vitamin e capsule) कैप्सूल भी मिला सकती हैं. अब आप इस पेस्ट को नाखूनों के ऊपर और क्यूटीक्लस में अच्छी तरह से लगा लीजिए. 15 मिनट इस पेस्ट को लगा रहने के बाद कॉटन की मदद से साफ कर लीजिए.

- आप नाखूनों को नेल फाइलर (nail filer) की मदद से शेप दे सकती हैं. इसके बाद आप गुलाब जल (rose water) और कॉटन की मदद से नाखूनों को अच्छे से साफ कर लीजिए. अब आप पैर में क्रीम लगाकर उन्हें अच्छे से मॉइश्चराइज कर लीजिए. तो ये रहा आपका घर पर पेडीक्योर करने का आसान तरीका जिसे आप भी आजमा सकती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को बुलाया सर, विराट कोहली ने दिया ये मजेदार जवाब

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल की Lalu-Tejashwi से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?