मोटी तोंद को करना है अंदर तो खाली पेट रोज करें ये काम, हो जाएंगे पतले और एक्टिव

Exercising on an empty stomach : खाली पेट एक्सरसाइज करने से फैट जल्दी ऑक्सीडाइज होता है. क्योंकि ग्लाइकोजन का स्तर कम होने पर आपका शरीर ऊर्जा के लिए अधिक आसानी से अपने फैट स्टोर का उपयोग कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Exercising in morning : सुबह खाली पेट बस ये काम करें, होने लगेंगे पतले.

Weight Loss Workout: वजन बढ़ने का सबसे बड़ा कारण आपका खराब लाइफस्टाइल (Lifestyle) होता है. गलत खान-पान और फिजिकल एक्टिविटी ना करने की वजह से वजन बढ़ने की समस्या होने लगती है. जिसके बाद वजन कम (Weight Loss) करने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. वेट लॉस करने के लिए लोग वर्कआउट भी करते हैं. कहा जाता है कि वजन कम करने के लिए सुबह खाली पेट वर्कआउट करना फायदेमंद होता है. खाली पेट एक्सरसाइज करने से फैट जल्दी ऑक्सीडाइज होता है. क्योंकि ग्लाइकोजन का स्तर कम होने पर आपका शरीर ऊर्जा (Energy) के लिए अधिक आसानी से अपने फैट स्टोर का उपयोग कर सकता है. आइए आपको खाली पेट एक्सरसाइज करने के फायदे बताते हैं.

Photo Credit: iStock

मेंटल हेल्थ है खराब तो खुद से करिए बात, बेहतर महसूस करेंगे आपवजन कम करने के लिए खाली पेट करें ये एक्सरसाइज | Here are some potential health benefits of exercising with an empty stomach:

सूजन कम करता है | 


इंटेंस वर्कआउट करने से शरीर में अस्थायी तौर पर सूजन हो जाती है. जब आप खाली पेट एक्सरसाइज करते हैं तो सूजन कम करने में मदद मिलती है. इससे पूरे शरीर में सूजन कम होती है.

मेटाबॉलिक बूस्ट करता है | Improved metabolic flexibility


खाली पेट एक्सरसाइज करने से पूरे दिन आपका मेटाबॉल्जिम बेहतर होता है. इससे कैलोरी ज्यादा बर्न होती है और वजन कम करने में मदद मिलती है.

Advertisement
फैट जल्दी बर्न होता है | 


जब आप खाली पेट एक्सरसाइज करते हैं तो आपका शरीर जमा हुए फैट का फ्यूल के तौर पर इस्तेमाल करता है. इससे जल्दी फैट बर्न होता है और वजन भी जल्दी कम होता है.

Advertisement

मेंटल एलर्टनेस | Mental alertness


आप जब खाली पेट वर्कआउट करते हैं तो इससे मेंटल क्लैरिटी और फोकस बढ़ता है. ये इस वजह से होता है क्योंकि डोपामाइन केमिकल रिलीज होता है जो दिमाग के फंक्शन को बेहतर बनाता है.

Advertisement
पोषक तत्वों को अच्छे से यूटिलाइज करता है | 

जब आप खाली पेट एक्सरसाइज करते हैं तो आपके शरीर की पोषक तत्वों का उपयोग करने की क्षमता में सुधार कर सकता है, जिससे यह आपके कसरत के बाद के भोजन से प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और वसा को अवशोषित करने और उपयोग करने में अधिक कुशल हो जाता है.

Advertisement

हालांकि वेट लॉस के लिए समय और खाली पेट से ज्यादा एक्सरसाइज करना जरुरी होता है. खाली पेट वर्कआउट करना सभी को सूट नहीं करता है. कुछ लोगों को एनर्जी लेवल कम हो जाता है इसलिए हमेशा एक्सरसाइज कम करना है इस बारे में अपने ट्रेनर से जरुर बात कर लें. 

Valentine's Week में पार्टनर को देने के लिए परफेक्ट हैं ये Gift

Featured Video Of The Day
Farmer Protest: Jagdeep Dhankar ने किसानों के मसले पर कृषि मंत्री से पूछे ये सवाल
Topics mentioned in this article