Skin Care: फेशियल का नाम सुनते ही आंखों के सामने निखरी और दमकती त्वचा आने लगती है, लेकिन पार्लर का लंबा-चौड़ा बिल सोचते ही ख्वाबों के ये बुलबुले गायब हो जाते हैं. पार्लर वाले गोल्ड फेशियल (Gold Facial) के नाम पर आपकी जेब खाली ही नहीं करते बल्कि लगभग काट ही लेते हैं. कहीं 500 तो कहीं 700 रुपए में होता है यह गोल्ड फेशियल. लेकिन, आपको इस गोल्ड फेशियल पर इतने पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर पर ही कुछ आसान से स्टेप्स (Easy Steps) से चेहरे को चमका (Glowing Skin) देने वाला गोल्ड फेशियल कर सकती हैं.
घर पर स्टेप बाय स्टेप गोल्ड फेशियल | Gold Facial Step By Step At home
पहला स्टेप - क्लेंजिंग फेशियल में सबसे पहले चेहरे को क्लेंज (Cleanse) करना जरूरी होता है. इसमें चेहरे को अच्छी तरह साफ किया जाता है. इसके लिए आपको दूध का इस्तेमाल करना होगा. एक कटोरी में कच्चा दूध लीजिए और उसमें एक रुई का टुकड़ा डुबाकर चेहरे पर मलिए. चेहरे की गंदगी साफ होने लगे तो आखिर में गीले रुमाल से चेहरा साफ कर लें.
चेहरे को स्क्रब (Scrub) करने के लिए एक चम्मच चीनी में आधा चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिला लें. अब इस मिश्रण को उंगलियों में लेकर चेहरे पर घुमाएं. ऐसा सिर्फ 1-2 मिनट के लिए ही करें. आखिर में चेहरा साफ पानी से धोकर पोंछ लें.
चेहरे को 5-6 मिनट तक अच्छे से मसाज करें. मसाज करने के लिए आप एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) का इस्तेमाल कर सकती हैं. एलोवेरा जेल को हथेली पर रखें और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में हाथों को घुमाते हुए मसाज करें. मसाज हो जाने के बाद गीले कपड़े से चेहरा साफ कर लें.
चेहरे पर आप अपनी पसंद का कोई भी फेस मास्क (Face Mask) बनाकर लगा सकती हैं. कुछ ना सूझे तो बेसन में हल्दी, दूध और शहद डालकर मिलाएं. इस तैयार मास्क को चेहरे पर तकरीबन 15 से 20 मिनट रखने के बाद धो लें. आखिर में चेहरा धोएं और मॉइश्चराइजर लगा लें. हो गया आपका गोल्ड फेशियल. चेहरे पर इस सुनहरे निखार से सभी पूछने लगेंगे कहां से कराया है यह फेशियल.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.