वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी में डैजलिंग सिल्वर गाउन पहने नजर आईं Paris Hilton, सबकी निगाहें खींची अपनी तरफ

Paris Hilton अपने फैशनेबल अंदाज के लिए जानी जाती हैं. ऑस्कर आफ्टर पार्टी में पेरिस का सिल्वर गाउन भी किसी फैशन स्टेटमेंट से कम नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी में डैजलिंग सिल्वर गाउन पहने नजर आईं Paris Hilton, सबकी निगाहें खींची अपनी तरफ
Paris Hilton Oscar After Party Look: आफ्टर पार्टी में पेरिस हिल्टन का लुक दिखा सबसे हटकर. 

Oscars 2025: इस साल ऑस्कर्स के रेड कार्पेट पर सेलेब्रिटीज एक से बढ़कर एक लुक्स में शिरकत करते नजर आए. किसी ने फ्लोटिंग ट्यूल स्कर्ट पहनी तो किसी का लेदर सूट देखने लायक रहा. वहीं, ऑस्कर्स की आफ्टर पार्टी (Oscars After Party) भी कुछ कम शानदार नहीं रही. वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी में खासतौर से पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) का लुक सबकी निगाहें अपनी तरफ खींचने में कारगर रहा. पेरिस हिल्टन पार्टी में हाल्टर नेक का सिल्वर गाउन पहने नजर आ रही हैं. इस शिम्मरी सिल्वर गाउन में अमेरिकन सोशलाइट और बिजनेसवुमन पेरिस हिल्टक का लुक स्टैंड आउट करता नजर आ रहा है. 

Oscars 2025: ऑस्कर्स में दिखा फैशन का जलवा, Ariana Grande से लेकर Emma Stone के स्टाइलिश लुक्स देखें यहां 

पेरिस हिल्टन ने इस सिल्वर ड्रेस को एक्सेसरीज के साथ बखूबी स्टाइल किया है. पेरिस का गाउन घुटने के पास से सिकुड़ा हुआ है जिससे निचला सिलुएट फ्लेयर्ड नजर आ रहा है. इस गाउन के साथ पेरिस ने ब्लैक कलर के शियर ग्लव्स पहने हैं और साथ ही लुक को पॉइंटेड टो सिल्वर हील्स के साथ स्टाइल किया है. पेरिस ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड जूलरी चुनी हैं. डायमंड ब्रेसलेट और बैंगल्स के साथ ही पेरिस ने डायमंड रिंग भी पहनी है. 

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पेरिस ने मिनिमल मेकअप किया है. पेरिस के मेकअप का बेस ग्लोइंग है. पेरिस ने इस गाउन के साथ ड्रामेटिक आई लुक (Dramatic Eye Look) चुना है. डार्क स्मोकी आईज के साथ मेकअप को बैलेंस करने के लिए पेरिस ने न्यूड ग्लॉसी लिप्स रखे हैं और गालों पर ब्लश लगाया है. लुक को फिनिश करने के लिए पेरिस ने ब्लोंड बालों को खुला रखा है. 

ऑस्कर्स की आफ्टर पार्टी सितारों से भरी हुई रही जहां पेरिस हिल्टन के साथ ही जूलिया फॉक्स, साराह पौल्सन और ऑलिविया वाइल्ड जैसे सितारे नजर आए. ऑलिविया वाइल्ड इस पार्टी में लेस एंब्रोइडर्ड गाउन पहनें नजर आईं. ओलिवाया ने सी थ्रू ड्रेस को मिनिमल एक्सेसरीज के साथ पहना है. इस ड्रेस का डिटेल्ड कॉलर है और फुल लेंथ स्लीव्स हैं. वहीं, जोई क्राविट्स इस पार्टी में बेहद बोल्ड लुक में नजर आईं. जोई ने ब्लैक ड्रेस पहनी जिसकी बैक पर बड़ा सी थ्रू होल है. सिंथिया एरिवो ने ऑस्कर्स आफ्टर पार्टी के लिए ट्यूल ड्रेस चुनी जिसकी लंबी ट्रेल है. अपनी ड्रेस को सिंथिया ने ब्लैक हील्स के साथ स्टाइल किया है. 

Featured Video Of The Day
Online Gaming: अब नहीं बचेगा कोई 'ऑनलाइन जुआरी'! मनी गेम पर पाबंदी का बिल पास | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article