Paresh Rawal ने 15 दिनों तक पिया अपना यूरिन, डॉक्टर से जानें ऐसा करने से बॉडी पर कैसा असर होता है

Paresh Rawal ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने अपने घुटने की चोट को ठीक करने के लिए 15 दिनों तक अपना यूरिन पिया था. आइए हेल्थ एक्सपर्ट से जानते हैं कि ये तरीका कितना सही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस परेशानी को ठीक करने के लिए Paresh Rawal ने 15 दिनों तक पिया अपना यूरिन.

Paresh rawal drinks urine for knee injury: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने बताया कि उन्होंने 15 दिनों तक अपना पेशाब (यूरीन) पिया था. इतना ही नहीं, एक्टर का कहना है कि ऐसा करने से उन्हें फायदा भी मिला. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में, साथ ही हेल्थ एक्सपर्ट से जानेंगे कि ये तरीका कितना सही है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में परेश रावल ने बताया कि फिल्म 'घातक' की शूटिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब वीरू देवगन (अजय देवगन के पिता) उनसे मिलने अस्तपताल आए थे.

आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कब्ज का पक्का इलाज है ये चूर्ण, रात में लें सिर्फ एक चम्मच, सुबह उठते ही साफ होने लगेगा पेट

परेश रावल ने बताया कि वीरू देवगन ने उन्हें घुटने की चोट को ठीक करने के लिए रोज अपना पेशाब पीने की सलाह दी. इसके बाद एक्टर ने लगातार 15 दिनों तक रोज अपना पेशाब पीना जारी रखा. वहीं, एक्टर का कहना है कि ऐसा करने से उनकी चोट जल्दी ठीक हो गई और उन्हें ढाई महीने के बजाय डेढ़ महीने में ही अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई.

कितना सही है ये तरीका?

परेश रावल के इस दावे के बाद अब इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है. लोगों के मन में सवाल है कि क्या वाकई ये तरीका फायदेमंद है? इसपर डॉक्टर कंवरपाल सिंह गिल ने अपनी राय दी है. 

मामले को लेकर अपने एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए डॉ. ने लिखा, 'सुबह का पेशाब पीने को 'यूरीन थेरेपी' कहते हैं. बहुत पुराने समय में कुछ परंपरागत चिकित्सा प्रणालियों में माना जाता था इससे बीमारी ठीक होती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर साफ रहता है. हालांकि, मॉडर्न मेडिकल साइंस ऐसा नहीं मानता.'

Advertisement

डॉ. गिल बताते हैं, 'पेशाब ज्यादातर बेकार चीजों या बॉडी के वेस्ट प्रोडक्ट से बना होता है. जैसे पानी, नमक, यूरिया और दूसरी गंदगी, जिन्हें शरीर बाहर निकालना चाहता है. ऐसे में अगर आप पेशाब पीते हैं, तो ये बेकार चीजें दोबारा शरीर में चली जाती हैं, जिससे नुकसान हो सकता है. खासकर अगर इसे आदत बना लिया जाए या ज्यादा मात्रा में किया जाए, तो ये नुकसान गंभीर भी हो सकते हैं.'

डॉ. गिल के मुताबिक, पेशाब पीने से शरीर में बैक्टीरिया वापस आ सकते हैं और किडनी पर भी जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ सकता है. ऐसे में ये तरीका पूरी तरह से गलत है. किसी भी मेडिकल कंडीशन में ऐसा करने से बचें. पेशाब में कोई पोषक तत्व या चोट को भरने वाला कोई तत्व नहीं होता है, उल्टा ये आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Vote Chori पर Rahul Gandhi का दावा उल्टा पड़ा? Election Commission ने भेजा नोटिस, अब मांगेंगे माफी?
Topics mentioned in this article