Parenting Tips: बच्चे बनें इंडिपेंडेंट इसके लिए पिता को जरूर सिखाने चाहिए अपने लाडलों को ये गुण 

Things Father Must Teach Children: इंडिपेंडेंट बच्चों को कभी भी किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसे बच्चे ना सिर्फ जीवन में आगे बढ़ते हैं बल्कि अपने बल पर सफलता पा लेते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Make Children Independent: इस तरह बनेंगे बच्चे इंडिपेंडेंट.                                 

Parenting Tips: बच्चे की परवरिश में पिता महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बड़ा होकर बच्चे का व्यक्तित्व अच्छा होगा या बुरा यह भी कई बार पिता के व्यवहार से निर्धारित होता है. किसी पर निर्भर ना होने की आदत और इंडिपेंडेंट (Independent) होने का एहसास बच्चों के लिए सफलता की राह को आसान बनाता है. ऐसे में यहां कुछ ऐसे गुणों, कामों और आदतों के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें अगर पिता बच्चों को सिखाएंगे तो बच्चे इंडिपेंडेंट बन सकेंगे. आप भी जानिए इन जरूरी पैरैंटिंग टिप्स के बारे में. 

हमेशा डांट-डंपटकर बच्चे को ना बनाएं दब्बू, इन तरीकों से बढ़ाएं बच्चे का कोंफिडेंस

पिता को जरूर सिखाने चाहिए बच्चों को ये गुण 

खुद के फैसले लेना 

ऐसे बहुत से लोग हैं जो उम्र दराज होने के बावजूद अपने फैसले नहीं ले पाते हैं. ऐसे लोगों में कोंफिडेंस की कमी भी देखी जाती है. ऐसे में छोटी उम्र से ही बच्चे में खुद के फैसले लेने की आदत डालनी चाहिए. पिता (Father) बच्चों को चॉइस दे सकते हैं लेकिन आखिरी फैसला बच्चों पर ही छोड़ दें. 

हार से ना डरना 

जो व्यक्ति हार से डरता है वह कभी कोई नया काम करने या किसी तरह के एक्सपेरिमेंट के लिए भी खुद को तैयार नहीं कर पाता. ऐसे में पिता को बच्चों को यह जरूर सिखाना चाहिए कि हार का मतलब यह नहीं कि आप कोशिश करना छोड़ दें. हार से हाथ पर हाथ धरकर बैठना नहीं होता बल्कि हार से सीखना और आगे बढ़ना होता है. 

अपनी गलतियों से सीखना 

इंडिपेंडेंट व्यक्ति वो होता है जो अपनी गलतियों (Mistakes) से सीखता है और कभी भी गलती करके उसे छुपाने के बजाय उसका सामना करता है. अगर बच्चे कभी कोई गलती करते हैं और उसे छिपाने की कोशिश करते हैं तो यह पिता की जिम्मेदारी है कि वे उसे समझाएं कि अपनी गलती मानने से या माफी मांग लेने से कोई छोटा नहीं हो जाता है. 

पैसों से जुड़ी जिम्मेदारी 

बच्चों को रोजाना 10 रुपए देने के बजाय आप उसे 5 दिनों के लिए 50 रुपए दीजिए और उसे समझाइए कि खुद पर कंट्रोल करके किस तरह लंबे खर्चे चलाए जाते हैं. इस तरह बच्चे पैसों की कद्र करना और छोटी उम्र से ही पैसे संभालना भी सीखते हैं. आप बच्चों को सेविंग्स (Savings) के बारे में भी बताएं. 

छोटे-मोटे काम खुद करना 

आत्मनिर्भर बनाने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप बच्चे को उसके हाल पर छोड़ दें. लेकिन, आप कुछ काम बच्चे को खुद से करने के लिए दे सकते हैं. अपने कपड़े समटने से लेकर खिलौनो को सजाकर रखना या खुद अपना होमवर्क करने की कोशिश करना बच्चे को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ एक कदम है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी