बच्चा हर काम में रहेगा नंबर वन अगर आप इन 5 चीजों की आदत शुरू से डाल देंगे, हर कोई पूछेगा कौन है इस होनहार के माता पिता

Parenting tips: बच्‍चों के परवरिश में कुछ बातों को ध्‍यान में रखना जरूरी होता है. उन्‍हें वह चीजें जरूर सिखा देनी चाहिए, जिसकी मदद से वे आत्मनिर्भर रहें और आत्‍मविश्‍वास से भरे रहें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Child improvement : बच्चे में शुरू से डालें यह आदतें.

Parenting Tips: जमाने के साथ पेरेंटिंग (Parenting) का स्‍टाइल भी आज बदल रहा है. डिजिटल और टेक्नोलॉजी से भरी दुनिया में बच्‍चे की सही तरीके से परवरिश करना आसान काम नहीं है. तमाम तरह की चुनौतियों के बीच अगर आप बेसिक पेरेंटिंग के नियमों, जिसे कई बार लोग ओल्‍ड स्‍टाइल भी मानते हैं, इन्‍हें ध्‍यान में रखें और बेसिक बातों को अपने पेरेंटिंग का हिस्‍सा बना लें तो आपका काम काफी आसान हो जाएगा और आज जेनरेशन के बच्‍चे को गाइड करने में आसानी भी होगी. यहां हम बता रहे हैं कि ओल्‍ड फैशन समझे जाने वाली किन पेरेंटिंग टिप्‍स को आपको ध्‍यान में रखना जरूरी है.

सद्गुरु ने बताई एक ऐसी दाल जिसमें प्रोटीन है बहुत ज्यादा, फिर मटन चिकन खाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

बच्‍चों को जरूर सिखाएं ये लाइफ स्किल (life skills that every child should know)

खुद का परिचय देना

यूनिसेफ की रिसर्च की मानें तो बच्चों में शुरू से ही लाइफ स्किल्स की आदत को डेवलप करना चाहिए ( unicef research) और यह काम सबसे ज्यादा माता पिता कर सकते हैं. क्योंकि वह उनके सबसे पहले टीचर होते हैं, खासकर मां. बच्चों को घर पर ही सिखाएं कि किस तरह लोगों के साथ मिलना जुलना चाहिए. आप उन्‍हें स्‍माइल करते हुए और आई कॉन्‍टैक्‍ट के साथ लोगों से हाथ मिलाना सिखा सकते हैं. यकीन मानिए आपका यह प्रयास उन्‍हें सोशल होने में काफी मदद करेगा.

बेहतर काम करने का तरीका

बच्‍चों को यह सीख घर पर ही दें कि किसी भी काम को बेहतर करने का सबसे अच्‍छा तरीका क्‍या है.  मसलन, काम करने से पहले उसकी प्रैक्टिस करने का महत्‍व, किसी भी प्रोजेक्‍ट को परफेक्‍ट करने के लिए बेहतर रिसर्च आदि.

Advertisement

बागवानी के टिप्‍स

बच्‍चे से बागवानी कराने के कई फायदे होते हैं. मसलन वे जिम्‍मेदारी सीखते हैं, रिटीन फॉलो करने का फायदा देखते हैं और लाइफ में जन्‍म से लेकर बड़े होने के प्रोग्रेस को वे प्रैक्टिकल होकर देख पाते हैं.

Advertisement

गड़बड़ी को ठीक करना

अगर कोई काम खराब हो जाए तो उसे किस तरह ठीक किया जा सकता है, यह भी बच्‍चों को सिखाना बहुत ही जरूरी होता है. मसलन, अगर लड़ाई हो गई तो क्‍या करना है, कोई काम खराब हो गया तो उसे कैसे सुधारना है आदि.

Advertisement

बजट बनाना

बच्‍चों को बेसिक बजटिंग जरूर सिखा देनी चाहिए. आप उन्‍हें पैसे कमाना, उन्‍हें सेव करना और उन्‍हें खर्च करना आदि सीखने के लिए जरूर मोटिवेट करें. इस तरह वे फाइनेंशियली रिस्‍पॉन्सिबल बनते हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result: Devendra Fadnavis नहीं तो कौन होगा BJP का CM दावेदार? | NDTV India
Topics mentioned in this article