बच्चा मेहमानों के सामने सोफे पर कूदने या भागने लगता है तो उसे यूं सिखाएं ये 6 बेसिक चीजें, फिर हर कोई कहेगा संस्कारी है बच्चा

क्या आपका बच्चा भी मेहमानों के सामने सोफे पर कूदने या भागने लगता है घर में और आप शर्मिंदा महसूस करते हैं तो ये 6 जरूरी बातें उसे कुछ इस अंदाज में बताएं. हो जाएगा एकदम अज्ञाकारी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Basic manners : बच्चे को ये मैनर्स जरूर सिखाने चाहिए.

Good Habits For Kids : बच्चों के खराब मैनर्स कई बार शर्मिंदा करने को मजबूर कर देते हैं. कभी मेहमानों के सामने तो कभी पड़ोसियों के घर बच्चें ऐसी ऊल-जलूल हरकतें कर देते हैं कि पैरेंट्स को उन पर खूब गुस्सा आता है और अंदर ही अंदर बेइज्जती सी भी लगती है. दरअसल, हम बच्चों को सही समय पर सही बात नहीं समझाते, जिसकी वजह से उन्हें समझ नहीं होती कि क्या अच्छा है और क्या बुरा. हम भी उनकी आदतों पर तभी गौर करते हैं, जब अचानक से उनका यह मैनर सामने आता है. अगर आप नहीं चाहते कि आपका बच्चा भी इस तरह की आदतें पकड़े या ऐसे काम करे तो उन्हें कुछ बेसिक मैनर्स जरूर सिखाने चाहिए, जो आगे चलकर उसे जेंटलमैन बनाने में मदद करते हैं. 

बादाम, पिस्ता, काजू और अखरोट ड्राई फ्रूट में से कौन है ज्यादा ताकतवर व पोषण से भरपूर, जो शरीर में भर देगा पूरी एनर्जी

बच्‍चे को सिखाएं ये मैनर्स | Teach these 6 basic manners to your children

1. बच्चों को इंतजार करना सिखाएं

अपने बच्‍चों को हमेशा इंतजार करना सिखाना चाहिए. उन्हें बताएं कि जब तक टेबल पर बैठे सभी लोगों खाना न शुरू करें, उन्हें भी नहीं करना चाहिए. कई बच्चे खाना मिलते ही खाने लगते हैं, जो गलत लगता है. छोटी सी उम्र में ही उन्हें इसे सिखाने से भविष्य में उन्हें काफी मदद मिलती है.

Advertisement

2. साफ-सफाई की बेसिक जरूरतें

बच्चों को हमेशा साफ-सफाई की बेसिक जरूरतों को समझना चाहिए. कई बार महिलाएं घर में अकेले काम करती हैं. ऐसे में लड़का हो या लड़की, सभी को छोटी सी उम्र में खुद की मदद करना सिखाएं. इससे छोटी सी उम्र में ही उनमें अच्छी आदतें डेवलप होंगी. खाना खाने के बाद बिना कहे अपनी प्‍लेट उठाना, पानी खुद लेना, खेलने के बाद ख‍िलौने सही जगह रखना, हमेशा पास में नैपक‍िन या रुमाल रखना, ताकि जरूरत पड़ने पर मुंह साफ करें. 

Advertisement

3. बिना परम‍िशन न करें काम

जब घर में मेहमान आए या आप कहीं जाए तो बच्चे बिना पूछे कोई सामान उठा लेते हैं, बार-बार पर्स से छेड़छाड़ करते हैं. इससे शर्मिंदगी महसूस होती है लेकिन अगर आप समय-समय पर बच्चों को टोकते रहेंगे, उन्हें बिना परमिशन ऐसा करने से मना करेंगे और उन्हें छोटी सी उम्र में परमिशन लेने की आदत डलवाएं. इससे काफी सुधार देखने को मिलेगा. बच्चों को बताएं कि बिना पूछे किसी का सामान नहीं लेना चाहिए.

Advertisement

4. शांत रहना

बच्चों को सिखाना चाहिए कि जब भी दो बड़े आपस में बात कर रहे हैं, तब बीच में टोकना या जोर-जोर न चिल्लाएं. अगर बचपन से ही उन्हें ये चीजें सिखाई जाएंगी तो बाद में उनकी लाइफ के लिए काफी अच्छी होंगी. उन्हें बताए कि किसी का ध्यान अपनी तरफ खिंचने के लिए Excuse Me बोलकर अपनी बात शुरू करनी चाहिए.

Advertisement

5. पूछना सिखाएं

बच्‍चों को सिखाना चाहिए कि अगर उन्हें किसी तरह का कंफ्यूजन हो या कोई काम करने से पहले चीजें समझ न जाए तो वे उसकी इजाजत पैरेंट्स से जरूर लें. बिना पूछे कोई काम न करें. इससे वह हमेशा डाउट होने पर पूछते हैं, उन्हें परमिशन मिलती है और फिर आगे बढ़ते हैं. इस तरह की आदतें आगे चलकर उन्हें जेंटलमैन बनाती हैं.

Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष पर किस दिन पड़ रहा है कौन सा श्राद्ध?

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!
Topics mentioned in this article