Parenting tips in hindi : हर मां बाप की यही शिकायत होती है कि बच्चा पढ़ना नहीं चाहता, पढ़ाने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है, जो याद करता है भूल जाता है आदि. ऐसे में पेरेंट्स समझ नहीं पाते हैं आखिर वो क्या करें जिससे उनके बच्चे का कंसन्ट्रेशन अच्छा हो और उसकी रुचि बढ़े पढ़ाई में. तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है अब क्योंकि हम यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे आजमाकर आप अपने लाडले वा लाडली को पढ़ाई की तरफ मोड़ सकते हैं. इसके लिए आपको बस उनके स्टडी टेबल (study table) और रूम (study room) में थोड़े से बदलाव करने होंगे जिसके बारे में लेख में हम आपको बताने वाले हैं.
ऐसे रखें बच्चे का स्टडी रूम और टेबल | Keep children study table like this
- रंगों का मन मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ता है. रंग आपके मन को अच्छा और बुरा दोनों बनाने की क्षमता रखते हैं. इसलिए बच्चों के पढ़ने वाले कमरे का रंग ब्राइट रखें. खुले हुए रंग मन को एकाग्र करते हैं.
- बच्चों का पढ़ाई में मन लगे इसके लिए बच्चों को टेबल अरेंज करके रखने को कहें. किताबें एक लाइन से लगाने को कहें इधर-उधर फेंकने के बजाए.
- इसके अलावा आप दीवार पर मोटीवेशनल लाइन भी लगा सकती हैं. यह भी बच्चों को मोटीवेट करने का काम करती हैं.
- इसके अलावा आप बच्चों के स्टडी टेबल को खिड़की के पास रखें ताकि उनको नेचुरल रोशनी मिल सके. इससे उन्हें बोरियत भी महसूस नहीं होगी.
- बच्चों की टेबल पर कुछ ऐसी क्रिएटिव चीज रखें जो उन्हें पढ़ने के लिए मोटिवेट कर सकें. इसके अलावा आप टेबल लैंप स्टडी टेबल पर रखें.
- एक बात का ध्यान रखें स्टडी रोम बाथरूम के बगल में ना हो. आप स्टडी रोम के लिए एकांत जगह का चुनाव करें, जहां पर आपको किसी तरह का डिस्टर्बेन्स ना हो.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
रणबीर-आलिया ने दिए फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से जुड़े दर्शकों के सवालों के जवाब