बच्चे की होगी हमेशा सफल लोगों में गिनती अगर माता पिता रोज करवाएं उससे ये काम, जोश और जुनून होगा सबसे ज्यादा

How to deal with children : बच्चे का भविष्य सही दिशा में बढ़े तो माता पिता रोज अपने चाइल्ड से ये बात जरूर करें.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Parenting tips : अपने बच्चे से रोज पूछे ये बात, करियर होगा ब्राइट.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हर कोई चाहता है उसके बच्चे आगे बढ़े.
  • पर इसके लिए आपको मेहतन करनी होगी.
  • हर वक्त उन्हें मॉटिवेट करना होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Parenting guide : सभी माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता होती है, बहुत बार बच्चों की लाइफ में ऐसा टाइम आता है जब बच्चे गलत दिशा में चले जाते हैं. बच्चे गलत संगत में पढ़ जाते हैं, जिससे आगे जा कर बच्चे की जिंदंगी  खराब हो सकती है, इसलिए माता-पिता को (best parenting tips) अपने बच्चों से बातें करते रहना चाहिए, जिससे उनके मन की बात आप जान सकें. साथ ही उनसे रोज बात करें. इससे वह क्या करना चाहते हैं और उन्होंने क्या अच्छा किया इस बारे में बात करें. इससे वह रोज मॉटिवेट (parenting guide) होंगे और बेहतर करने का हमेशा प्रयास करेंगे. 

बच्चा हो गया है जिद्दी और देने लगा है उल्टा जवाब तो डांटे नहीं बस ये 4 काम करें, बन जाएगा आज्ञाकारी और संस्कारी लाडलामाता पिता इन बातों का रखें विशेष ध्यान | some parenting guidelinesआपका बच्चा है सबसे अलग | unique child


यूनिसेफ की रिसर्च की माने तो अगर आप अपने बच्चे को उत्साहित करना चाहते हैं तो बच्चे को रोज मॉटिवेट करें. बच्चे को बोलें के वह सबसे अलग है इस बात का एहसास बच्चे को आपको करना होगा तभी वह अपनी खासियत
 को समझेगा और हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करेगा. 

बच्चे में है क्षमता | child  ability


अपने बच्चों को ये जरूर बताना चाहिए की उनमें कितनी क्षमता है, माता-पिता से बेहतर ये कोई नहीं जान सकता, इसलिए अपने बच्चे को आपको बैठाकर समझाना चाहिए कि उसके अंदर कितनी क्षमता है और वह कौन से फिल्ड में काम कर सकता है. इससे उसको सही दिशा मिलेगी. 

बहुत उम्मीद है आपसे |  I expect a lot from you

आप अपने बच्चों से कहे कि आपको उनसे बहुत उम्मीद है यह बात बच्चों में ऊर्जा का संचार करती है , बच्चों पर कोई बात थोपना और उम्मीद जताने में बहुत बारीक सा अंतर है. कोई भी चीज अपने बच्चे पर ना थोंपे. वरना वह जो करना चाहता है वह भी नहीं करेगा. 

बच्चों को नए  नए काम के लिए प्रेरित करें |  Inspire children to do new things

यूनिसेफ की रिसर्च के मुताबिक ऐसे बहुत बच्चे होते हैं जो लाइफ में कुछ अलग करने कि चाहत रखते हैं. मगर कुछ बच्चे खुद में सेल्फ-कॉन्फिडेंस की कमी होने के कारण अपने कदमों को आगे नहीं बढ़ा पाते यानी की पहल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में बच्चों को जरूरत होती है माता-पिता उनके मॉटिवेट करे. आप हमेश अपने बच्चों को यह जरूर बोलें और सिखाएं कि कुछ भी नया करने से कभी भी पीछे न हटे और जो नया करते हैं वो ही लाइफ में आगे बढ़ते हैं. 

कभी भी इस बात पर ध्यान न दें कोई क्या कहेगा |   What one would say

माता पिता अकसर ये सोचते हैं कि लोग उनके बच्चे के बारे में क्या कहेंगे. इसलिए इस बात को बच्चों को सिखाएं कि कोई क्या बोलेगा इस बात पर ध्यान न दें. जो उनका मन हो उस काम पूरी लगन और मेहनत के साथ करने की कोशिश करें. 

Advertisement

Anand Bakshi ने School में पढ़ी कहानी और लिख दिया यह गाना | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst: बड़े-बड़े पेड़ धराशायी, नया पुल भी बहा ले गया सैलाब...तबाही की ताजा तस्वीरें
Topics mentioned in this article