माता-पिता को बच्चों के टीचर से कभी नहीं कहनी चाहिए ये 4 बातें, बच्चे के मन को लग सकती है ठेस 

Parenting Mistakes: अक्सर माता-पिता बिना सोचे-समझे बच्चों से जुड़ी बहुत सी बातें टीचर को कह देते हैं जिससे बच्चे कई हद तक प्रभावित हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Things Parents Should Not Share: बच्चों के अध्यापकों से कुछ बातें कहने से माता-पिता को करना चाहिए परहेज. 

Parenting Tips: ऐसे बहुत से माता-पिता हैं जिनकी आदत होती है कि वे जहां भी बच्चे को लेकर कुछ बात करने लगते हैं तो यह सोचते-समझते नहीं कि वे जो कुछ कह रहे हैं उसका बच्चे पर कैसा असर पड़ रहा है. यही गलती पैरेंट्स (Parents) तब करते हैं जब वे बच्चों के अध्यापकों से मिलते हैं. अध्यापकों (Teachers) के सामने बच्चों की अलग पहचान होती है जिसे माता-पिता जाने-अनजाने बिगाड़ देते हैं. इससे बच्चे को खीझ होती है, ठेस लगती है और दुख भी होने लगता है जिसका परिणाम यह निकलता है कि बच्चे और माता-पिता के बीच दूरियां गहराने लगती हैं और आपसी रिश्तों में खटास पड़ जाती है. यहां ऐसी ही 5 बातों का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें पैरेंट्स को बच्चे के टीचर से कभी शेयर नहीं करना चाहिए. 

World Thinking Day 2023: जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व चिंतन दिवस, क्या है महत्व और इसका इतिहास 

पैरेंट्स को बच्चे के टीचर से नहीं कहनी चाहिए ये बातें | Things Parents Should Never Share With Child's Teacher 

बच्चे की तारीफ सुनकर बुराइयां गिनवाना 

पैरेंट टीचर मीटिंग (Parent Teacher Meeting) में माता-पिता को बच्चों के बारे में काफी कुछ सुनने को मिलता है. बच्चों का प्रदर्शन कैसा है, वे कितने समझदार हैं या कक्षा में उनका व्यवहार कैसा है इसपर बातचीत होती है. ऐसे में जब टीचर बच्चे की सराहना करें तो बच्चे को बेहद खुशी होती है. लेकिन, पैरेंट्स का इस स्थिति में बुराइयां गिनवाना या उन बातों की शिकायत करना जो बच्चे की पढ़ाई या व्यवहार से नहीं जुड़ी हैं तुक की नहीं लगतीं. तारीफ की जगह आपका टीचर से यह अपेक्षा रखना की वे बच्चे को डांटे बच्चे के मन पर चोट कर सकता है. 

टीचर से बच्चे को मारने के लिए कहना 

"यह कोई गलती करे तो आप इसे बेझिझक मारिए" जैसी बातें अक्सर ही पैरेंट्स टीचर को कहते सुनाई पड़ जाते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सोचने की कोशिश की है कि आपकी इन बातों का बच्चे के मन-मस्तिष्क पर क्या असर पड़ता होगा? बच्चों के मन में माता-पिता के प्रति गुस्सा (Anger) और टीचर से डर की भावना पैदा होने लगती है. 

बच्चे के राज खोलना 


बच्चे घर जाकर टीचर के बारे में माता-पिता को बहुत सी बाते कहते हैं. कोई बच्चा टीचर की तारीफ करता है तो किसी के मुंह से गुस्से में बुराई भी निकल सकती है. बच्चे नहीं चाहते कि माता-पिता टीचर को ये बातें बताएं. 

Advertisement

शर्मिंदा करने वाली बात कहना 

बच्चे और माता-पिता का रिश्ता अनूठा होता है. बच्चे हजार गलतियां (Mistakes) करते हैं और माता-पिता से ही उन गलतियों को ठीक करना सीखते हैं. पैरेंट्स और बच्चे में हंसना-गुदगुदाना चलता रहता है और वे बच्चे को चिढ़ाते भी हैं तो प्यार से बहला भी लेते हैं. लेकिन, टीचर के सामने बच्चे की ऐसी बातें कहना जिससे उसे शर्मिंदगी महसूस हो ठीक नहीं है. माता-पिता को कहने से पहले विचार करना चाहिए कि वे जो कुछ कह रहे हैं वह बच्चे को टीचर के सामने केवल हंसी का पात्र ही नहीं बना रहा बल्कि उसके लज्जित भी कर रहा है. 

Advertisement

आंखों के नीचे पड़े काले घेरे दूर करता है केले का छिलका, जानिए Dark Circles हटाने के लिए कैसे करें इस्तेमाल

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter
Topics mentioned in this article