माता-पिता की इन गलतियों के कारण बच्चे का आत्मविश्वास हो जाता है कम, नहीं करने चाहिए ये काम 

Parenting Tips: ऐसे कई छोटे-मोटे काम और गलतियां हैं जिनकी वजह से बच्चे के आत्मविश्वास में कमी आने लगती है. पैरेंट्स को इन कामों को करने से बचना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Build Confidence In Kids: जानिए किस तरह बढ़ाया जा सकता है बच्चे का कोंफिडेंस. 

Parenting Tips: हर माता-पिता की यही कोशिश रहती है कि उनका बच्चा जीवन में अपने दम पर आगे बढ़ सके, हर मुश्किल से लड़ सके और उसमें इतना आत्मविश्वास हो कि उसे कभी किसी के सहारे का इंतजार ना करना पड़े. लेकिन, अक्सर ही माता-पिता (Parents) जाने-अनजाने ऐसी गलतियां कर देते हैं जो बच्चों के आत्मविश्वास (Confidence) को तोड़ने का काम करती हैं. ऐसे में माता-पिता को इस बात का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है कि उनकी वजह से बच्चे का कोंफिडेंस ना डगमगा जाए. 

खीरे के रस में मिलाकर लगा लीजिए यह एक चीज, त्वचा के दाग-धब्बे होंगे गायब और निखर जाएगा चेहरा

बच्चे का आत्मविश्वास तोड़ती हैं परवरिश की ये गलतियां | Parenting Mistakes That Destroy Child's Confidence 

परफेक्ट बनाने की कोशिश करना 

माता-पिता बच्चे से जब परफेक्शन की उम्मीद लगाने लगते हैं और बच्चे को परफेक्ट बनाने पर लग जाते हैं तो बच्चा खुद को खोया हुआ पाता है. उसे समझ नहीं आता कि माता-पिता की अपेक्षाओं को कैसे पूरा करे. इस तरह बच्चे के कोंफिडेंस पर असर पड़ता है. 

आंखें होने लगी हैं कमजोर तो Baba Ramdev के उपाय देख लीजिए आजमाकर, हट जाएगा नजर का चश्मा 

दूसरों से तुलना 

बच्चों की परवरिश में माता-पिता की सबसे बड़ी गलती साबित होती है अपने बच्चे की दूसरे बच्चों से तुलना (Comparison) करना. जब पैरेंट्स बच्चे के सामने दूसरे बच्चों की बढ़ाई करने लगते हैं और हर बात पर उनका यही कहना होता है कि उनके बच्चे को देखो कितने अच्छे हैं या समझदार हैं, तो आपके बच्चे पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है. आपका बच्चा हर समय ही खुद को दूसरों से कमतर महसूस करने लगता है. 

अच्छे काम की सराहना ना करना 

जब बच्चे ने कोई अच्छा काम किया हो या किसी प्रतिभा का प्रदर्शन किया हो और उसपर उसे तारीफ मिले तो बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ने लगता है. इसके उलट जब बच्चे को अच्छे कामों के लिए भी सराहना ना मिले तो उसके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. बच्चे को लगता है कि वह कभी बेहतर हो ही नहीं पाएगा. 

बच्चे पर हंसना 

बच्चा अगर माता-पिता को अपनी बनाई कोई पेंटिंग दिखाता है, नाचकर या गाकर दिखाता है या किसी और प्रतिभा को दिखाता है और जवाब में माता-पिता बच्चे पर हंस देते हैं तो बच्चे का कोंफिडेंस कम होने लगता है. इससे बच्चे को अपने मनपसंद काम करते हुए भी झिझक महसूस होने लगती है. 

Featured Video Of The Day
Israel-Hezbollah War: हिजबुल्लाह का इजरायल पर बड़ा हमला, दागे 250 से ज्यादा रॉकेट | BREAKING NEWS