Pedicure at home : हाथ पैर की टैनिंग ऐसे करें दूर, चमक जाएंगे लेग्स

हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप घर पर ही अपने पैर की टैनिंग दूर कर सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pedicure at home : हाथ पैर की टैनिंग ऐसे करें दूर, चमक जाएंगे लेग्स
आप चावल को बारीक पीस लीजिए, अब इसमें दूध मिक्स करिए और पैरों पर अप्लाई करिए.

Pedicure at home : चेहरे की टैनिंग (face tanning) दूर करने के लिए हम कई तरह की क्रीम अप्लाई करते हैं और घरेलू नुस्खे (home remedy) भी अपनाते हैं. लेकिन हाथ और पैर की त्वचा को नजरअंदाज कर देते हैं. जिसके कारण पैर और हाथ की स्किन चेहरे से बिल्कुल अलग नजर आने लगती है. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप घर पर ही अपने पैर की टैनिंग दूर कर सकती हैं. 

हेयर कलर कराने के बाद बाल का ऐसे रखें ख्याल, नहीं होंगे बाल खराब, नैचुरल शाइन रहेगी बनी

पैर की टैनिंग कैसे करें दूर

चावल 

Photo Credit: iStock

आप चावल को बारीक पीस लीजिए, अब इसमें दूध मिक्स करिए और पैरों पर अप्लाई करिए. इससे डेड सेल्स बाहर निकल आते हैं. 

संतरा

Photo Credit: iStock

संतरे से भी आप पैरों को स्क्रब कर सकते हैं. बस आपको संतरे के पाउडर में दही मिक्स करना है, फिर 4 से 5 मिनट पैरों को स्क्रब करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद साफ पानी से वॉश करिए.

Advertisement
एलोवेरा जैल

एलोवेरा जैल में गुलाब जल मिलाकर पैर और हाथ की मालिश कर सकती हैं. यह भी पैर की टैनिंग दूर करने में कारगर हो सकता है.

Advertisement
नींबू

नींबू से भी आप पैर की टैनिंग दूर कर सकती हैं. बस आप नींबू के रस में शहद मिलाकर पैर की टैनिंग दूर कर सकती हैं. 

Advertisement
हल्दी और बेसन

हल्दी और बेसन से भी आप पैर की टैनिंग दूर कर सकती हैं.  बस आप 5 मिनट लगाकर रखें इसके बाद पानी से वॉश कर लीजिए. 

Advertisement
आलू

आलू से भी पैर की टैनिंग दूर कर सकती हैं. बस आप कद्दू कस करके आलू को पैर में पेस्ट की तरह लगा लीजिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: London Plane Crash | Ahmedabad Plane Crash | Russia-Ukraine War | S Jaishankar
Topics mentioned in this article