Oscars 2025: हॉलीवुड के लिए ऑस्कर्स की रात सबसे बड़ी होती है. सालभर कलाकारों को इस एक शाम का बेसब्री से इंतजार रहता है. ना सिर्फ अवॉर्ड जीतने के लिए बल्कि सितारों से भरी इस शाम में फिल्मों से जुड़ी हस्तियां अपने रेड कार्पेट लुक्स के लिए भी खूब सुर्खियों में आती हैं. 97वें अकेडमी अवॉर्ड्स (Academy Awards) के कुछ ऐसे ही बेहद शानदार लुक्स यहां दिए जा रहे हैं. आरियाना ग्रांडे, टिमथी शैलेमे, सिंथिया एरिवो और एमा स्टोन जैसे स्टार्स अपने बेस्ट लुक में नजर आ रहे हैं. ऑस्कर्स के इस साल के कुछ बेस्ट लुक्स देखिए यहां.
ऑस्कर्स 2025 के बेस्ट लुक्स | Best Looks Of Oscars 2025
आरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) इस साल ऑस्कर्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रोल के लिए नॉमिनेट हुई हैं. इस मौके पर आरियाना रेड कार्पेट पर फ्लोट होते लाइट पिंक गाउन में नजर आ रही हैं. अपनी फिल्म 'विकेड' के एस्थेटिक्स के मुताबिक आरियाना ने इस ड्रेस को चुना है. इस स्ट्रक्चर्ड ड्रेस का साटिन बस्टियर है और निचला हिस्सा ट्यूल फैब्रिक से बना है.
फिल्म 'विकेड' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेटेड सिंथिया एरिवो ने ऑस्कर्स में डीप ग्रीन वेलेवेट गाउन को पहने शिरकत की. सिंथिया की यह ड्रेस फ्लोर लेंथ की है जिसके बोल्ड शॉल्डर्स और ऑवरसाइज्ड शॉल्डर्स फिल्म के कैरेक्टर को पूरी तरह सूट कर रहे हैं. ड्रामेटिक नेल्स और स्टैक्स वाली रिंग्स के साथ सिंथिया ने अपने लुक को पूरा किया है.
इस साल लुपिता न्योंगो ऑस्कर्स में नॉमिनेट नहीं हुई हैं, लेकिन ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर अपने लुक्स से वाहवाही लूटने में पीछे नहीं रहीं. लुपिता प्लीटिड सॉफ्ट क्रीम शनेल गाउन में नजर आ रही हैं. ड्रेस का टॉप पर्ल्स से सजा है और कॉर्सेट की कमर पर बो लगी है जो लुक पर चार चांद लगा रही है.
अपना हॉलीवुड चार्म बिखेरते हुए एमा स्टोन (Emma Stone) ऑस्कर्स के रेड कार्पेट पर कस्टम मेड सीक्विन ड्रेस में नजर आ रही हैं. फैशन क्वीन एमा स्टोन का यह लुई वितों गाउन शैंपेन कलर का है और इसका स्लीक सिलुएट है. स्ट्रेट कट स्कर्ट वाली इस ड्रेस में एमा का लुक बेहद क्लासी लग रहा है. न्यूट्रल टोंड आइशैडो और पिंक ब्लश के साथ एमा ने अपना मेकअप लुक शिम्मरी रखा है.
टिमथी शैलेमे ऑस्कर्स में गिवेंची का येलो लेदर सूट पहने नजर आए. इस सूट की डिटेलिंग की बात करें तो इसपर पर्ल कॉलर पिन लगी है और येलो ड्रेस शर्ट के साथ टिमथी ने इस सूट को पेयर किया है. टिमथी शेलेमे को इस साल ऑस्कर्स में 'ए कंप्लीट अननोन' फिल्म में बॉब डिलेन का रोल प्ले करने के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नॉमीनेट किया गया है.